हवाई यात्रा करने वालों की जेब होगी ढीली

नई दिल्ली। हवाई यात्रा करने वालों को अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी क्योंकि घरेलू हवाई यात्रा महंगी होने वाली है। सरकार ने हवाई किराए में न्यूनतम 13 से 16 प्रतिशत की वृद्धि की है। हवाई जहाज के टिकटों की कीमतों में यह बढ़ोतरी 1 जून से लागू होगी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि 40 मिनट तक की उड़ान के लिए न्यूनतम किराया सीमा 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दी गई है और इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसी तरह, 40 मिनट से 60 मिनट तक की उड़ान की अवधि के लिए, न्यूनतम किराया सीमा 2900 रु. से बढ़ाकर 3,300 प्रति व्यक्ति कर दी गई है।
हालांकि, अधिकतम हवाई किराए की सीमा वही रखी गई है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार के इस कदम से एयरलाइन कंपनियों को मदद मिलेगी। कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है, जिससे एयरलाइन कंपनियों की आय में कमी आई है।
हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम और अधिकतम सीमा देश में हवाई उड़ान की अवधि के आधार पर तय की गई थी। मंत्रालय ने पिछले साल मई में घरेलू उड़ानों को सात श्रेणियों में बांटा था। इसमें 40 मिनट से कम की उड़ानों के लिए 2,000 से 6,000 रुपये और 3 से 3.5 घंटे के लिए 6,500 से 18,600 हजार रुपये तक टिकट की दर निर्धारित की गई थी। पिछले साल दो महीने तक चले लॉकडाउन के बाद 25 मई को उड़ान दोबारा शुरू होने के समय यह सीमा तय की गई थी।

Related Articles

Back to top button