CAA के तहत पहली बार मिली नागरिकता, 14 लोगों को मिला सर्टिफिकेट

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को भारतीय नागरिकता मिली है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को भारतीय नागरिकता मिली है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि CAA के तहत 14 लोगों को भारत की नागरिकता के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 के लागू होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों से आवेदन प्राप्त हुए थे। ऐसे में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में कुछ आवेदकों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे हैं। इस खास मौके पर गृह सचिव ने आवेदकों को बधाई देते हुए नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला है।

 

Related Articles

Back to top button