140 करोड़ जनता PM मोदी के साथ- वारिस पठान

AIMIM नेता वारिस पठान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि हम सलाम करते हैं हमारी भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों को, जिन्होंने दुश्मनों को उनके ही घर में घुसकर करारा जवाब दिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने पर AIMIM के वरिष्ठ नेता वारिस पठान ने बड़ा बयान दिया है. वारिस पठान ने इस साहसिक मिशन में शामिल जांबाज सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद! भारत जिंदाबाद! जय हिंद!’

वारिस पठान ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक बेहद सटीक और साहसी कार्रवाई में केवल 25 मिनट के भीतर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया. यह पूरा अभियान एक ही रात में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिसमें केवल आतंकियों को निशाना बनाया गया और किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा.

वारिस पठान ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम मुबारकबाद देते हैं और सलाम करते हैं हमारी भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों को, जिन्होंने दुश्मनों को उनके ही घर में घुसकर करारा जवाब दिया.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति का समर्थन करते हुए कहा, “वह पहले दिन से ही उनके हर देशहित कदम के साथ खड़े हैं. आज पूरा देश, 140 करोड़ जनता, एकजुट होकर हमारे प्रधानमंत्री और सेना के साथ खड़ी है. हम साथ थे, हैं और रहेंगे.”

कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को स्पेशल सैल्यूट- वारिस पठान
उन्होंने ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारी देने वाली सेना की 2 महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की भी  विशेष सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “स्पेशल सैल्यूट! धन्यवाद कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह! आपने देश को गर्व महसूस कराया है.” पठान ने यह भी कहा कि आतंकियों को निशाना बनाना उन तमाम हमलों का जवाब है, जिनमें भारत ने अपने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया, चाहे वो 26/11 मुंबई हमला हो, पुलवामा हो या पहलगाम. हम सरकार और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

Related Articles

Back to top button