राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास 150 से 200 भेड़ों की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास से बडें हादसे की खबर आ रही है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बनाई गई पार्किंग के पास कार्यक्रम के बाद बचा खाना फेंका गया था। फेंके गए खाने को खाने से भेड़ों की मौत का आरोप लगाया जा रहा है। 370 जानवर में 150 से 200 भेड़ों की मौत से इलाके में हडक़ंप मच गया है। घटना से गरीब पशुपालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

संघ पर बयान को लेकर नहीं थमा घमासान

कांग्रेस नेता दिग्विजय अपनी ही पार्टी में घिरे
मणिकम केबोल पर आरएसएस ने घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संघ पर कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद घमासान थम नहीं रहे है। जहां कांग्रेस स्थापना दिवस पर दिग्विजय सिंह को आरएसएस की तारीफ करना महंगा पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस के ही एक और नेता मणिकम टैगोर के अलकायदा से संघ की तेलना करने पर आरएसएस ने कड़ा विरोध किया है। उधर कांग्रेस स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह को आरएसएस की तारीफ वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तंज कसते हुए कहा, आप बदमाशी कर गए।
इस घटना ने पार्टी के भीतर आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति पर सिंह की टिप्पणी से उपजे विवाद और बेचैनी को उजागर किया। यह कांग्रेस की विचारधारा और आंतरिक सामंजस्य पर सवाल खड़े करता है।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के दौरान राहुल गांधी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उनकी संक्षिप्त बातचीत जल्द ही पार्टी हलकों में चर्चा का विषय बन गई। सूत्रों के अनुसार, जब दोनों नेता एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे थे, तब राहुल गांधी ने मजाक में दिग्विजय सिंह से कहा, कल आपने गलती की थी! इस टिप्पणी पर आसपास खड़े लोग, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी शामिल थीं, हंस पड़े। यह टिप्पणी बाद में दिन में तब की गई जब औपचारिक समारोह के बाद पार्टी नेता चाय और नाश्ते के लिए एकत्रित हुए थे।

गांधी के संगठन को गोडसे के संगठन से सबक लेने की जरूरत नहीं : पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गांधी के संगठन को गोडसे के संगठन से सबक लेने की जरूरत नहीं है। इसके बाद हुई आलोचना के मद्देनजर दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि वे आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा का कड़ा विरोध करते हैं और उनकी टिप्पणी केवल संगठनात्मक अनुशासन को स्वीकार करने तक सीमित थी, न कि राजनीतिक विचारों को।

हमारा हौसला अभी भी बुलंद है : मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अप्रत्यक्ष रूप से इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज स्थापना दिवस पर मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूँ, जो लोग कहते हैं, ‘कांग्रेस का अंत हो गया है,’ मैं उनसे कहना चाहता हूँ। हमारे पास भले ही शक्ति कम हो, लेकिन हमारा हौसला अभी भी बुलंद है। हमने न तो संविधान पर, न धर्मनिरपेक्षता पर, न ही गरीबों के अधिकारों पर कोई समझौता किया है। हम सत्ता में भले ही न हों, लेकिन हम समझौता नहीं करेंगे।
यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन : इंद्रेश कुमार

मणिकम द्वारा दिए गए बयान पर सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, जब कोई पार्टी लगातार चुनाव हारती है, तो उसकी हताशा साफ नजर आती है। यह बयान उसी हताशा का परिणाम है, जो कि कांग्रेस पार्टी की बौद्धिक और मानसिक दिवालियापन को दिखाता है। इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि कई बार राजनीतिक नेताओं ने आरएसएस के अनुशासन, देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान की प्रशंसा की है। इससे कांग्रेस पार्टी के भीतर उथल-पुथल मची है और यह विभाजित दिखती है। संघ नेता ने आगे कहा, आरएसएस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। वे एक महान भारत के लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ ही, वे छुआछूत, प्रदूषण, धार्मिक कट्टरता और जबरन धर्मांतरण से मुक्त समाज के लिए प्रयास कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि लोग कानून का पालन करें और नियमों का अनुसरण करें।

भतीजे अजित पवार ने पकड़ा चाचा का हाथ

एनसीपी- एनसीपीएसपी में गठबंधन
बोले डिप्टी सीएम- परिवार साथ आया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनाव के लिए अपनी पार्टी एनसीपी और अपने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपीएसपी के बीच गठबंधन की घोषणा की है। गठबंधन का एलान करते हुए अजित पवार ने कहा कि परिवार एक साथ आ गया है।
अजित पवार ने यह एलान तब किया, जब वह रविवार को 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए प्रचार करने के लिए पिंपरी-चिंचवाड़ में थे। अजित पवार ने जनसभा के दौरान कहा, पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनावों के लिए घड़ी और तुतारी (तुरही) एक साथ आ गए हैं।
परिवार एक साथ आ गया है। पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने और रैलियों के दौरान कोई भी विवादित टिप्पणी करने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, हम ही हैं जो विकास के लिए काम करते हैं। हम उन लोगों को बाहर कर देंगे जिन्होंने इस नगर निगम को कर्ज में डालने की कोशिश की। अजित पवार ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,गठबंधन को लेकर लोगों के मन में सवाल हो सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के विकास के हित में कई बार ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। दोनों पक्षों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो चुकी है और इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
बीएमसी चुनाव में कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) का एक साथ आना महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है। लंबे समय से अलग-अलग राह पर चल रही ये दोनों पार्टियां अब मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में साझा रणनीति के तहत आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। इस गठबंधन का उद्देश्य अल्पसंख्यक, दलित और वंचित वर्गों के साथ-साथ नाराज शहरी मतदाताओं को एकजुट करना बताया जा रहा है। गठबंधन के तहत 28 मनपाओं में उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीति को लेकर स्थानीय स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। इसका मतलब है कि हर वार्ड में जमीनी समीकरण, स्थानीय नेतृत्व और जीत की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सीट बंटवारे पर फैसला होगा। बीएमसी चुनाव में यह नया समीकरण सत्ताधारी और अन्य विपक्षी दलों के लिए चुनौती बन सकता है और मुंबई की राजनीति में नए समीकरण गढ़ सकता है। मुंबई में 227 सीटों में से वंचित बहुजन आघाडी 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों दलों ने कहा कि राज्य की अन्य 25 महानगरपालिकाओं में गठबंधन पर स्थानीय स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए दोनों दलों ने स्थानीय नेतृत्व को अधिकार दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गठबंधन होना विशेष महत्व रखता है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय तिलक भवन में हर्षवर्धन सपकाल और वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धैर्यवर्धन पुंडकर ने गठबंधन की घोषणा की। इस दौरान सपकाल ने कहा कि बीएमसी चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए यह नैसर्गिक गठबंधन किया गया है। बीजेपी सरकार ने प्रशासक के जरिए बीएमसी में भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बनाए है।

बीजेपी के भ्रटाचार को रोकें गे दोनों दल

कांग्रेस और वीबीए मिलकर बीजेपी के भ्रटाचार को रोकेगी। हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी का गठबंधन एक स्वाभाविक गठबंधन है। दोनों दलों के विचार समान है। दोनों दल संवैधानिक मूल्यों से समझौता नहीं करते। वर्ष 1998 और 1999 के चुनावों में दोनों के बीच गठबंधन हुआ था। अब 25 वर्षों बाद दोनों दल फिर एक साथ आए हैं। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगा, लेकिन एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। वीबीए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धैर्यवर्धन पुडकर ने कहा कि देश को बांटने वाली बीजेपी को रोकने के लिए दोनों दल एक साथ आए है। गठबंधन के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पहला कदम उठाया और शुरुआत से ही सकारात्मक भूमिका निभाई। मुंबई महानगरपालिका चुनाव में वचित बहुजन आघाडी 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर भारत

कई राज्यों में तापमान 2 डिग्री तक गिर गया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है। पहाड़ों में तापमान की भारी गिरावट के चलते मैदानी इलाकों में हाडक़पाने वाली ठंड ने लोगों का जीवन मुश्किल में डाल दिया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली की सुबह घने कोहरे के साथ हुई।
कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनलएयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई है। इससे फ्लाइट ऑपरेशन्स प्रभावित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार की सुबह घने कोहरे और क?ाके की ठंड के साथ हुई। यूपी के आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, शामली, मेरठ, गोरखपुर सहित कई जिले कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। मौसम विभाग ने आज यानि सोमवार को प्रदेश के 37 जिले अत्यंत घने कोहरा का अलर्ट जारी किया है। सोमवार सुबह पंजाब में सबसे कम तापमान एसबीएस नगर के बल्लोवाल सोनखड़ी में देखने को मिला। यहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, लुधियाना में 5.6 डिग्री, पटियाला में 6.4 डिग्री, बठिंडा में 4.2 डिग्री, फरीदकोट में 4.9 डिग्री और गुरदासपुर में 4.3 डिग्री दर्ज किया गया है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सोमवार की सुबह एक बार फिर घने कोहरे के साथ हुई। दृश्यता इतनी कम है कि दस से 15 मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं राजस्थान के भी कई शहरों में सोमवार को तापमान सिंगल डिजिट में रहा। उधर, उत्तराखंड में ऊपरी इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इस चलते जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसग, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान 2 डिग्री तक गिर गया।

टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में भीषण आग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में यालामंचिली के पास टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तडक़े आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई।
यह घटना रात करीब 1 बजे एलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब लोको पायलट ने एक डिब्बे में आग की लपटें देखीं और तुरंत ट्रेन रोक दी। ज़्यादातर यात्रियों को तेज़ी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाद में एक जले हुए डिब्बे से एक शव बरामद किया गया।

अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रभावित डिब्बों में से एक में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, बी-1 कोच में एक व्यक्ति मृत मिला।’’ मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिसके बाद ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई। प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को उनके गंतव्यों तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए दो फोरेंसिक टीम जांच कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button