हाथरस में डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 16 घायल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार सुबह थाना सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास एक डबल डेकर बस और ट्रक की जहरदस्त टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। ये जानकारी जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार ने दी है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास गुरुवार 11 जुलाई को एक डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। हाथरस के डीएम आशीष कुमार के मुताबिक, घटना सुबह-सुबह हुई और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने कहा, घटना सुबह-सुबह हुई और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। टक्कर में 16 लोग घायल हो गए और 2 की मौत हो गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक घायलों को बागला जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया।
इससे पहले उन्नाव जिले में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतकों में एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना तडक़े करीब पांच बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में जोजीकोट गांव के पास हुई और बस में 60 लोग सवार थे। परिवहन विभाग के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस यातायात के लिये फिट नहीं थी और इस मामले में बस मालिक व चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।