पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत

अमेठी उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाजार शुकुल क्षेत्र से गुजरते समय एक अनियंत्रित कार आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव
हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी और तीनों शव अंदर ही फँस गए थे। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने करीब दो घंटे तक क्रेन की मदद से मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला। इसके बाद, तीनों शवों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) शुकुल बाजार भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कानपुर नगर के अर्पित विश्वकर्मा, लखनऊ के विमल पांडेय और एक अन्य व्यक्ति विनय दुबे के रूप में हुई है, जिनका पता अभी तक अज्ञात है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल, पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और एक्सप्रेसवे पर यातायात को सामान्य कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button