पटना में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

बिहार के पटना जिले से आज सुबह एक बेहद दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र में शनिवार की तड़के सुबह एक अनियंत्रित कार सरैया गांव के पास नहर में पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सालगिरह के जश्न में शामिल होने जा रहा था परिवार
यह हादसा उस वक्त हुआ जब वैशाली जिले के महुआ इलाके के रहने वाले ये सभी लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली के हाजीपुर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, वह किसी शादी की सालगिरह के जश्न में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत ने उन्हें आ घेरा। इस खबर से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है और चारों तरफ मातम पसरा हुआ है।
मृतकों में महिला और बच्ची शामिल
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार में सवार पांच लोगों में से तीन ने दम तोड़ दिया था। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय निर्मला देवी, 36 वर्षीय नीतू सिंह और 10 वर्षीय अस्तितु कुमारी के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए नंदन सिंह और रिद्धि सिंह को तत्काल इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के सरैया गांव के पास एक कार नहर में पलट गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों और जेसीबी के सहयोग से कार को नहर से बाहर निकाला। उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और दो घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



