तुर्की में लगे भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता, कई इमारतें ढही

तुर्की की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने बताया कि किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) के अनुसार भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में था.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तुर्की में सोमवार को एक बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1मापी गई है। झटकों के कारण कम से कम तीन इमारतें ढह गई,जो पहले आए भूकंप में पहले से ही क्षतिग्रस्त थी।

तुर्की की आपदा एंव आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में था। एजेसी ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान या जनहानि की तत्काल सूचना नहीं मिली है।

तुर्की की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने बताया कि किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) के अनुसार भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में था.

भूकंप के झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर प्रांतों में भी महसूस किए गए. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. तुर्की प्रमुख दरारों के शीर्ष पर स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

अगस्त से लग रहे भूकंप के झटके
बता दें कि तुर्की दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो अक्सर भूकंप से प्रभावित होते हैं. बीते अगस्त में उत्तर पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. इसके बाद से इस क्षेत्र में छोटे-छोटे झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं.

सितंबर में तुर्की के बालिकेसिर प्रांत में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बालिकेसिर के सिंदिरगी क्षेत्र में आया भूकंप 7.72 किलोमीटर (4.8 मील) की गहराई में था. वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगान ने एक बयान जारी कर देशवासियों की सलामती की दुआ की थी. वहीं देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल समेत कई प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

2023 में 7.8 तीव्रता का भूकंप
2023 में, 7.8 तीव्रता के भूकंप ने तुर्की में 53,000 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली और 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में लाखों इमारतों को नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया. पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में 6,000 और लोग मारे गए थे.

Related Articles

Back to top button