सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान, कहा- उजागर हुई दिल्ली सरकार की प्रदूषण धोखाधड़ी

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा, “बड़ी खबर- प्रधानमंत्री मोदी ने वासुदेव घाट पर बनी नकली यमुना में अपनी छठ पूजा और सूर्य अर्घ्य रद्द कर दिया.”

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सौरभ भारद्वाज ने दावा किया की उनकी ओर से ‘नकली यमुना’ का खुलासा करने के बाद PM मोदी ने छठ पूजन की योजना रद्द कर दी है, भारद्वाज का दावा है कि AAP के खुलासे ने भाजपा को शर्मिंदा किया और दिल्ली सरकार की प्रदूषण धोखाधड़ी बेनकाब हुई.

इस साल छठ पूजा और यमुना की सफाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी के बीच जुबानी जंग तेज है. आज जब पूर्वांचल के साथ-साथ दिल्ली के यमुना घाट पर भी छठ का चौथा और आखिरी दिन बड़े धूमधाम से मनाया गया. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है.

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा, “बड़ी खबर- प्रधानमंत्री मोदी ने वासुदेव घाट पर बनी नकली यमुना में अपनी छठ पूजा और सूर्य अर्घ्य रद्द कर दिया.” कुछ दिन पहले सौरभ भारद्वाज ने वासुदेव घाट की एक वीडियो डालकर खुलासा किया था कि ने वासुदेव घाट पर फिल्टर पानी की एक नकली यमुना बनाई जा रही थी. इस वीडियो में भारद्वाज ने दावा किया था कि यहां आकर पीएम मोदी सूर्य अर्घ्य देंगे.

अब जब पीएम मोदी ने ऐसा नहीं किया है, तो भारद्वाज कह रहे हैं कि इसके पीछे आप का खुलासा है. उन्होंने कहा, “ज़रा सोचिए, बिहार चुनाव से ठीक एक हफ़्ते पहले, प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से छठ नहीं मना सकते थे और न ही वीडियो और तस्वीरें साझा कर सकते थे. मुझे लगता है कि इसे आखिरी समय में रद्द कर दिया गया था, इसलिए पीएमओ के लिए किसी और जगह की योजना बनाने में बहुत देर हो चुकी थी.”

भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेतृत्व इस बात से काफी शर्मिंदा लग रहा है कि उनके मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रदूषण पर सरकार की धोखाधड़ी सोशल मीडिया पर खूब उजागर हुई है. उनका दावा है कि नकली यमुना के उनके खुलासा के बाद बीजेपी ने पीएम मोदी का छठ का प्रोग्राम रद्द किया है. वहीं रेखा गुप्ता दावा कर रही हैं कि उनकी सरकार में छठ के लिए किए सभी इंतजाम कामयाब हुए हैं.

Related Articles

Back to top button