पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर बड़ा धमाका, जैफर एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

पाकिस्तान में एक बार फिर रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके से पेशावर से क्वेटा जा रही जैफर एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि ट्रैक पर करीब तीन फुट चौड़ा गड्ढा बन गया और छह फुट तक की पटरियां पूरी तरह तबाह हो गईं।
धमाका उस समय हुआ जब ट्रेन पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक को सील कर दिया है और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या तकनीकी लापरवाही।
घटना के बाद क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर से पाकिस्तान में रेल यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चमत्कारिक रूप से इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस और रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ब्लास्ट की प्रकृति और इसके पीछे संभावित मंशा को लेकर जांच जारी है। सुरक्षा कारणों से आस-पास के रेलवे मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है।



