बीजेपी नेता की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मथुरा शहर के कृष्णा नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम हुई तेज आंधी और मूसलधार बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया। भारतीय जनता पार्टी के कृष्णा नगर मंडल के सेक्टर प्रभारी बलराम सिंह (उम्र 40 वर्ष) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतक बलराम सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे और एक शोकाकुल परिवार है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे मोहल्ले और भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा ने जानकारी दी कि बलराम सिंह मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास अपने मकान की छत पर बारिश का पानी हटाने के लिए गए थे। उसी समय अचानक तेज गरज और चमक के साथ बिजली गिरी और बलराम सिंह उसकी चपेट में आ गए।
उनकी चीख सुनकर परिजन तुरंत ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक वे बेहोश हो चुके थे। आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ। तुरंत उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिजली गिरने का वीडियो भी सामने आया
घटना के तुरंत बाद एक पड़ोसी ने CPR देते हुए का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में यह भी देखा गया कि छत पर एक अस्थायी एंटीना सिस्टम लगाया गया था जिसे बिजली से बचाव के उद्देश्य से संशोधित किया गया था, लेकिन वह उपाय नाकाफी साबित हुआ।
मथुरा में तीन की मौत, बिजली सप्लाई बाधित
इस घटना के अलावा, मथुरा और आस-पास के क्षेत्रों में बीती रात से लगातार हो रही बारिश और बिजली गिरने की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति ठप रही, सड़कों पर जलभराव से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और यातायात भी बाधित रहा।
बलराम सिंह के असामयिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वे मिलनसार और समाजसेवा में सक्रिय रहने वाले व्यक्ति थे। उनके बच्चों और पत्नी की हालत देख हर आंख नम है।



