दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67.14 फीसदी वोटिंग

बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। सुबह पांच तक ही मतदाताओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आजादी के बाद पहली बार इतना मतदान हुआ है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। सुबह पांच तक ही मतदाताओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आजादी के बाद पहली बार इतना मतदान हुआ है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक कुल 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 69.02%, पूर्वी चंपारण में 69.31%, शिवहर में 67.31%, सीतामढ़ी में 65.29%, मधुबनी में 61.79%, सुपौल में 70.69%, अररिया में 67.79%, किशनगंज में सर्वाधिक 76.26%, पूर्णिया में 73.79%, कटिहार में 75.23%, भागलपुर में 66.03%, बांका में 68.91%, कैमूर (भभुआ) में 67.22%, रोहतास में 60.69%, अरवल में 63.06%, जहानाबाद में 64.36%, औरंगाबाद में 64.48%, गया में 67.50%, नवादा में सबसे कम 57.11% तथा जमुई में 67.81% मतदान हुआ।

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है। शाम पांच तक के आंकड़े देखें तो मतदान 67.14 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कई लोग अभी भी कतार में लगे हैं, जो लोग लाइन में लगे हैं, उन्हें मतदान का अधिकार है।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 4109 बूथों पर खत्म हो चुका है। इन बूथों पर भी बंपर वोटिंग हुई है। कुछ ही देर में चुनाव आयोग मतदान का आंकड़ा जारी करेगा। आयोग की ओर से कहा गया कि संवेदनशील बूथों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इन सभी जगह शानदार वोटिंग हुई।

Related Articles

Back to top button