69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी फिर से खोलेंगे योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती का मामला सालों से अटका हुए है जिसको लेकर अभ्यर्थी आए दिन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार पिछड़े और दलितों के साथ नाइंसाफी कर रही है। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण से वंचित ओबीसी और एससी अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों ने आरक्षण बचाने के लिए सरकार के खिलाफ अभियान शुरू करने का एलान किया है।
जीपीओ पार्क में पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं संरक्षक भास्कर सिंह यादव की मौजूदगी में हुई बैठक में इस मुद्दे पर रणनीति बनाई गई। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार के रवैये से अभ्यर्थी आहत हैं। ओबीसी व एससी अभ्यर्थी अपना हक लेकर रहेंगे।
महासचिव सुमित यादव और उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा जिस तरह भर्ती में सरकार ने आरक्षण खत्म किया है उसी तरह अब निकाय चुनाव में भी वो दलित और पिछड़ो का हक मरना चाहती है। उन्होंने कहा इस लड़ाई में अब जो भी राजनितिक दल उनका समर्थन करेगा उस दल को अभ्यर्थियों का साथ चुनाव के दौरान मिलेगा।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च से होंगी आरंभ

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम अपडेट है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी कि यूपी बोर्ड जल्द ही दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल का ऐलान कर देगा। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के शेड्यूल की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर कर देगा।
डेटशीट रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके इसे देख पाएंगे। हालांकि, परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि फिलहाल डेटशीट रिलीज होने के संबंध में कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं हुई है तो ऐसे में सटीक डेट जानने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा। बता दें कि यह परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जा सकती हैं। सटीक डेट डेटशीट रिलीज होने के बाद ही मालूम चलेगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह और दूसरी सेकेंड शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी को टाइमटेबल में दर्शाए गए समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं,10वीं कक्षा में कुल 31,16,458 जबकि 12वीं कक्षा में 27,50,871 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। यह आंकड़े शैक्षणिक वर्ष 2022 की तुलना में 67.4 लाख छात्र अधिक हैं। फिलहाल यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों जुटा हुआ है। बोर्ड परीक्षा में नकल से निपटने के लिए सख्ती से इंतजाम किए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड को छोड़कर सीबीएसई समेत कई अन्य राज्यों ने भी बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश बोर्ड, पंजाब बोर्ड, बिहार समेत अन्य शामिल हैं। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं,12वीं कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक चलेगी।

मुगलसराय में सड़क पर सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत

भाजपा रच रही यूपी में चुनाव टालने का षडय़ंत्र: मायावती
बसपा प्रमुख ने पार्टी दफ्तर में वरिष्ठï पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को किया संबोधित

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में राजनीति गरम है। आज बसपा प्रमुख मायावती ने पदाधिकारियों की बैठक कर ठंड में सियासी पारा और गरमा दिया है। उन्होंने बैठक में कहा कि भाजपा द्वारा जातिवादी द्वेष तथा सोची-समझी रणनीति के तहत यूपी में निकाय चुनाव ठालते रहने का षडय़ंत्र रच रही है। बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में वरिष्ठï पदाधिकारिया और जिलाध्यक्षों को संबोधित किया।
इस दौरान प्रदेश वासियों को आने वाले नए साल की सुभकामनाएं दी। उसके बाद  उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि निकाय चुनाव टालने की भाजपा की ये  सोची समझी रणनीति है। कहा कि आरक्षण को बीच में लेकर भाजपा निकाय चुनाव टालना चाहती है। वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव में बसपा की रणनीति के बारे में बताया। बसपा अब गांव गांव जाकर जनाधार को बढ़ायेगी। प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश से सभी युवा को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कि कथनी और करनी में बहुत फर्क है। प्रदेश में व्यापारियों को जीएसटी और आए दिन होने वाली छापेमारी ने परेशान कर दिया है।
मायावती ने कहा प्रदेश के लोग अच्छे दिन देखने के लिए तरस गए है। मंहगाई ने आमदमी की कमर तोड़कर रख दी है। कहा कि भाजपा तुष्टिकरण का काम करती आयी है प्रदेश भर में विकास की बात के बजाये धर्म की बात होती है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही पिछड़ों और दलितों के साथ बुरा रवैया दिखाया है। अब प्रदेश की जनता को सब साफ नजर आने लगा है कि किस तरह वोट लेने के लिए भाजपा ने उनके साथ झल किया है।

नारेबाजी से नाराज हुईं ममता ने मंच पर बैठने से कर दिया इनकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को नाराज दिखाई दीं। उन्होंने हावड़ा स्टेशन पर मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। यहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जानी थी। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर आई भीड़ में से कुछ लोगों ने जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि, ममता ने मंच नहीं जाने का फैसला किया और मंच के सामने कुर्सी पर बैठ गर्ईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोडऩे वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।

पीयूष आनंद बने सीआईएसएफ के एडीजी

दो पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। केंद्र सरकार ने यूपी काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया है।
गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीते मंगलवार को ही पीयूष आनंद को एडीजी रेलवे के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में एडीजी प्रशासन के पद पर तैनात किया था। पीयूष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

Related Articles

Back to top button