पंजाब में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन, इतने खिलाड़ी हुए शामिल

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, यह पंजाब और लुधियाना के लिए बहुत गौरव की बात है कि 69वें नेशनल स्कूल गेम्स यहां आयोजित कराए जा रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, यह पंजाब और लुधियाना के लिए बहुत गौरव की बात है कि 69वें नेशनल स्कूल गेम्स यहां आयोजित कराए जा रहे हैं. पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1,000 खिलाड़ी और 350 से ज्यादा कोच आए हैं.

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स की औपचारिक शुरुआत की, जिससे एक बड़े नेशनल स्पोर्टिंग इवेंट का आगाज हो गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में जल्द ही 3,100 खेल के मैदान बनाए जाएंगे क्योंकि पंजाब सरकार राज्य में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा दे रही है. 6 जनवरी से 11 जनवरी तक होने वाले इन गेम्स में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और विद्या भारती स्कूलों की टीमों के साथ हिस्सा ले रहे हैं.

गेम्स की शुरुआत करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के दौरान, लड़कों और लड़कियों के लिए जूडो अंडर-14, लड़कियों और लड़कों के लिए ताइक्वांडो अंडर-14, लड़कों और लड़कियों के लिए गतका अंडर-19 के मुकाबले होंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैच शहर भर में कई मौदान पर कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये मुकाबले BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,PAU लुधियाना और PAU, लुधियाना के ओपन एयर थिएटर में कराए जाएंगे.

नेशनल स्कूल गेम्स में देशभर के खिलाड़ी
खेलो के आयोजन को लेकर पंजाब और होस्ट शहर लुधियाना के लिए गर्व की बात बताते हुए, हरजोत सिंह बैंस ने कहा, यह पंजाब और लुधियाना के लिए बहुत गौरव की बात है कि 69वें नेशनल स्कूल गेम्स यहां आयोजित कराए जा रहे हैं. पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1,000 खिलाड़ी और 350 से ज्यादा कोच आए हैं,

Related Articles

Back to top button