पीएम मोदी के एक-एक झूठ की खड़गे ने भरे मंच से धागे खोल दिए!

लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद है.... कांग्रेस लगातार मोदी सरकार की नाकामी को गिना रही है... वहीं दो राज्यों में होने वाले चुनाव में बीजेपी की बड़ी हार निश्चित है... जिसको देखते हुए बीजेपी खेमें में हलचल मची हुई है.,.. देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद है…. कांग्रेस लगातार मोदी सरकार की नाकामी को गिना रही है… वहीं दो राज्यों में होने वाले चुनाव में बीजेपी की बड़ी हार निश्चित है… जिसको देखते हुए बीजेपी खेमें में हलचल मची हुई है.,.. बता दें जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही… कांग्रेस कश्मीर के रण में सक्रिय हो गई है… और जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस के साथ विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही है… कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कश्मीर का दौरा भी कर रहें है… अभी कुछ दिन पहले राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौर पर गए हुए थे… जहां पर राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए सरकार की नाकामी गिनाई थी… जिसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कश्मीर का दौरा किया और जनता को संबोधित किया इस दैरान खड़गे ने जनता को कांग्रेस का एजेंडा बताया… और बीजेपी सरकार को जमकर घेरा…. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव में कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है… जिसको देखते हुए मोदी की नींद उड़ गई है… और पार्टी के अंदर भारी नाराजगी का माहौल व्याप्त है…. जिसका पूरा फायदा कांग्रेस को मिलेगा…

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है….. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने बीजेपी को जमकर घेरा… और उन्होंने कहा कि अगर बीस सीटें और आ जातीं तो ये सब जेल में होते… वहीं खड़गे ने आगे अपने संबोधन कहा कि कहां गए चार सौ पार वाले…. वो लोग दो सौ चालीस सीट पर सिमट गए…. अगर हमें बीस सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते…. ये लोग जेल में रहने के लायक हैं…. बीजेपी भाषण तो बहुत देती है…. लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है…. बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले…. कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा….. हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है…. हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे…. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख BJP बौखला गई है…. इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है….. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं….

बता दें कि बीजेपी यहां पर लोगों को तोड़-फोड़कर हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश कर रही है….. लेकिन इनकी कोशिश, जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होगी…. ऐसे बीजेपी और आरएसएस के हजारों कार्यर्ता आएंगे और चले जाएंगे…. यहां के लोग झुकने वाले नहीं हैं…. कांग्रेस पार्टी यहां के लोगों के साथ है… हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे…. वहीं खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन देखने के बाद बीजेपी बौखला गई है….. इसलिए बीजेपी जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है…. इतना घबरा गए हैं, दो-तीन लिस्ट बदल दी है…. बगावत शुरू हो गई है…. इससे पता चलता है कि INDIA गठबंधन की एकता से वो लोग कितना डरे हुए हैं….

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे खड़गे ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया… और जमकर मोदी की नाकामी गिनाई… इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनावी जन सभा के दौरान कांग्रेस चीफ बोले, “गठबंधन वाले डरें नहीं….. आज माइनॉरिटी गवर्नमेंट है…. बीजेपी की अपने बलबूते की सरकार नहीं है…. जिसकी एक टांग टूट चुकी है…. एक टांग टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने दी है….. जबकि जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने एक हाथ दिया है…. उसके बल पर वे लोग चल रहे हैं…. चुनावी रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने यूटी के लोगों को वे पांच गारंटियां गिनाईं, जो उन्हें कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सत्ता में आने के बाद देंगी…. और उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसी का वादा है कि वह यूटी में उन परिवारों की महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपए देंगे….. जो घर का पालन-पोषण करती हैं…. जबकि महिलाओं को पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा….

उधर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि केवल उनकी पार्टी ही कश्मीर मुद्दे के समाधान की वकालत करती है…. और ‘जेलों में बंद’ युवाओं के लिए आवाज उठाती है…. और उन्होंने जेल में बंद बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद (शेख अब्दुल राशिद) की अवामी इत्तेहाद पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल में बंद व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है…. जबकि एक गरीब व्यक्ति के परिवार को जेलों में अपने रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति नहीं है… बता दें कि राशिद को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने टेरर फंडिंग केस में 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दे दी….. ताकि वह आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार कर सकें…. रविवार को शोपियां के बालपोरा इलाके में एआईपी के कार्यकर्ताओं के कथित हमले में दक्षिण कश्मीर के शोपियां विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार यावर शफी बंदे घायल हो गए…. हमले के बाद मुफ्ती ने एआईपी पर बीजेपी की प्रॉक्सी होने का आरोप लगाया….

आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि एक तरफ, जेल में बंद किसी गरीब व्यक्ति के माता-पिता को उससे मिलने की इजाजत नहीं है…. लेकिन दूसरी तरफ, कुछ लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं…. पार्टियां बना रहे हैं, उन्हें वाहन और सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है…. जब वे हमारे उम्मीदवार पर हमला करते हैं… तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने नहीं करती…. दूसरी ओर चुनाव आयोग हमारे उम्मीदवार को नोटिस भेजता है…. इससे आपको जेल के अंदर से चुनाव लड़ने वाले शख्स के बारे में पता चलता है कि वह किसकी तरफ से हैं…. इधर, उमर अब्दुल्ला ने भी इंजीनियर राशिद पर निशाना साधते हुए उन्हें बीजेपी का सहयोगी बताया है…. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद को कश्मीर के लोगों से वोट लेने के लिए जमानत दी गई है…. न कि उनकी सेवा करने के लिए… और उन्होंने कहा कि चुनाव बाद इंजीनियर राशिद को वापस तिहाड़ (जेल) ले जाया जाएगा…. और उत्तरी कश्मीर के लोग एक बार फिर प्रतिनिधि विहीन हो जाएंगे…. बता दें कि राशिद ने जेल से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था… और बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला को हरा दिया था….

हालांकि, अब्दुल्ला ने कहा कि यह देखना बाकी है कि मतदाता राशिद की अंतरिम जमानत पर क्या प्रतिक्रिया देंगे और चुनाव में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा…. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी को भाजपा का प्रॉक्सी बताने के बारे में पूछे जाने पर, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बहुत सतर्क हैं… और उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि महबूबा ने खुले तौर पर वह बात कह दी… जिससे बहुत सारे लोग इत्तेफाक रखते हैं…. बता दें कि कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव के मैदान में ताल ठोक रही है… और बीजेपी मोदी की नाकामी को गिना रही है…. जनता मोदी की राजनीति से परेशान हो चुकी है… मोदी झूठ बोलने के सरदार है… कश्मीर में आए दिन आतंकी हमले हो रहे है… लेकिन सरकार दावा करती है… कि कश्मीर में धारा तीन सौ सत्तर हटने के बाद से अमन काय़म हैं… लेकिन ऐसा नहीं है…. आए दिन हमले हो रहे है… जनता डर के साए में जीने को मजबूर है…. बावजूद इसके मोदी अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हुए है…

वहीं बीजेपी में जारी कलह के चलते यह कहना कोई जल्दबाजी नहीं होगा कि बीजेपी दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव को बडे अंतर के साथ हारने जा रही है… केंद्र और राज्यों में विराजमान बीजेपी की सरकार जनता से किए गए किसी भी वादों को पूरा नहीं किया है… महंगाई रोज बढ़ती ही जा रही हैं… जिससे मिडिस क्लास के लोगों का बजट बिगड़ गया है… गरीब और गरीब होता जा रहा है… अमीर और अमीर होता जा रहा है… लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है…

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button