पुणे पुलिस ने पकड़ी नोटों से भरी गाड़ी, राउत बोले- यह शिंदे के लोगों के लिए पहली किस्त
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव (elections) होना है। जिसको पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस भी चुनाव आयोग का पूरा समर्थन कर रही है। इसी क्रम में पुणे ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुपयों से भरी एक कार पकड़ी है। इसमें से पुलिस ने पांच करोड़ की नकदी भी जब्त की। वहीं अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है।
इसे लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सत्ताधारी शिवसेना पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक की गाड़ी से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि कल, दो गाडिय़ां थीं जिनमें लगभग 15 करोड़ रुपये थे। जैसा कि मैंने पहले कहा था, एकनाथ शिंदे ने अपने लोगों से उन्हें जीतने के लिए 50-50 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। यह 15 करोड़ की पहली किस्त थी। मौके पर दो गाडिय़ां थी, एक फोन आने के बाद एक गाड़ी को छोड़ दिया गया, क्योंकि जो इंस्पेक्टर वहां ड्यूटी पर था वह पहले राज्य के लगभग 150 विधायकों की सेवा में था।