विजयन ने वायनाड भूस्खलन पर केंद्र सरकार को घेरा

  • विझिंजम बंदरगाह को लेकर सीएम ने वित्तमंत्री को लिखी चिट्ठी 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने वायनाड भूस्खलन के पीडि़तों के पुनर्वास के लिए वित्तीय सहायता में कमी को देखते हुए केंद्र पर हमला बोला है। राज्य सरकार ने भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ पर केरल के विकास को रोकने का भी आरोप लगाया। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राज्य के 68वें स्थापना दिवस केरलप्पिरावी से पहले दी। विजयन ने केंद्र पर केरल को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वायनाड में भूस्खलन के 90 दिन बाद भी वहां पुनर्वास कार्य के लिए केंद्र सरकार ने एक पैसा मंजूर नहीं किया। विजयन ने दावा किया कि दूसरे राज्यों में प्राकृतिक आपदा के बाद उनके बोलने से पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से मदद भेज दी जाती है, लेकिन केरल को मांगने के बावजूद मदद नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, केरल को जानबूझकर और राजनीतिक उद्देश्य से नजरअंदाज किया जा रहा है।
वहीं पिनरई विजयन ने विझिंजम बंदरगाह को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चि_ी लिखी। इस चि_ी के माध्यम से उन्होंने विझिंजम बंदरगाह के लिए केंद्र की 817.80 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी जारी करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के सामने बाद में इस राशि को चुकाने की शर्त न रखी जाए। विजयन ने चि_ी में बताया कि राज्य 8867 करोड़ रुपये के कुल परियोजना परिव्यय में से 5,595 करोड़ रुपये के संसाधनों का निवेश कर रहा है। केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा, मुझे यकीन है कि मंत्री इस बात की सराहना करेंगे कि केरल जैसे छोटे से राज्य का निवेश में जबरदस्त बलिदान है। उन्होंने आगे कहा, 817.80 करोड़ रुपये का पुनर्भुगतान एनपीवी (नेट प्रेजेंट वैल्यू) के आधार पर किया जाना है।

Related Articles

Back to top button