दिल्ली में सरेआम कार सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बोनट पर घसीटा, गुंडागर्दी का ये वीडियो वायरल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के किशन गढ़ इलाके में रेड लाइट पर रविवार रात एक बड़ी वारदात देखने को मिली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि यहां एक कार सवार ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गाड़ी के बोनट पर बैठाकर घसीट दिया। दो पुलिस कर्मी गाड़ी के बोनट पर लटके हुए हैं और कार सवार गाड़ी रोकने को तैयार नहीं है। गाड़ी का चालक पुलिस कर्मियों को घसीटता हुआ ही गाड़ी चलाता रहता है। इस घटना में पुलिसकर्मी कार के बोनट से चिपके रहे और गाड़ी चलते रही, जिससे उनकी जान पर बन आई।

यह पूरा मामला दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय इलाके का है, जहां शाम लगभग 7:30 बजे सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने देखा कि एक मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार ने लाल सिग्नल को अनदेखा कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार पहले धीमी हुई और फिर अचानक तेजी से चलने लगी, जिससे दोनों अधिकारी गाड़ी के बोनट पर गिर गए और वहां चिपके रहे।

CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार ने यू-टर्न लिया, जबकि पुलिसकर्मी उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे और चालक से रुकने की विनती कर रहे थे। इस खतरनाक सफर में कार ने लगभग 20 मीटर की दूरी तक उन्हें घसीटा, जिसके बाद कार रुक पाई।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी अधिकारी के कार्य में बाधा और अन्य कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
  • घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
  • मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
  • कार की पहचान वसंत कुंज निवासी जय भगवान के नाम से पंजीकृत के रूप में हुई है।

 

 

Related Articles

Back to top button