संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों है

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेज हो गई है... आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.... विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेज हो गई है… आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है…. विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है…. सरकार की नाकामीं को जनता के सामने उजागर कर रहा है… वहीं चुनाव से पहले महायुति के दिन अच्छे नहीं चल रहें है…  बीजेपी से बागी हुए नेता अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहें है… और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहें… महाराष्ट्र के बड़े नेता बागी उम्मीदवारों को मनाने में जुटे हुए हैं…. लेकिन बीजेपी से बागी हुए नेता किसी की भी बात मानने के लिए तैयार नहीं है… जिसको लेकर राजनीतिक मालौल गरमाया हुआ है… आपको बता दें कि विपक्ष बीजेपी की नाकामी को जनता के बीच में लाकर महायुति सरकार की पोल खोल रहा है… बीजेपी नेता अब अपने बिछाए जाल में ही फंसते हुए दिखाई पड़ रहें है…. लगातार देवेंद्र फडणवीस बागी नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं… और उनकों मनाने की जुगत में जुटे हुए हैं… आपको बता दें कि हाल ही में देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को बढ़ाया गया है… और उनकी सुरक्षा में कमांडों की तैनाती की गई है… उनका नागपुर स्थित आवास की सुरक्षा बहुत बढ़ा दी गई है…. उनका आवास छावनी में तब्दील कर दिया गया है… देवेंद्र फडणवीस जहां भी जाते है कमांडों उनकी चारों तरफ घेरा बनाकर रहते हैं…

वहीं फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने जमकर निशाना साधा है… और फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर राउत ने कहा कि जो दूसरों की सुरक्षा देता है… वह खुद सुरक्षा लिए फिर रहा है… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की सुरक्षा को बढ़ाया गया है….. इसको लेकर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा…. संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस इस राज्य के गृह मंत्री भी हैं…. और वो अचानक अपनी सुरक्षा व्यवस्था खुद ही बढ़ा रहे हैं…. गृह मंत्री दूसरों को सुरक्षा देता है…. लेकिन यह गृह मंत्री जो है वो अपनी सुरक्षा बढ़ा देते हैं…. बता दें कि संजय राउत ने कहा कि हम ने देखा उन के घर के बाहर फोर्स और कमांडो खड़े हैं….. नागपुर में उनके घर के बाहर दो सौ कमांडों खड़े हैं…. वो जहां जा रहे हैं उनको पूरा घेर लिया गया है…. संजय राउत ने कहा कि तो हमारी चिंता है कि क्या हमारे राज्य के गृह मंत्री की जान को खतरा है….

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि हमारे गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों है…. उनके ऊपर कौन हमला करना चाहता है…. यह किसकी साजिश है…. और उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अचानक ऐसा क्या हुआ है…. जो हमारे गृह मंत्री फोर्स वन के कमांडो के घेरे में घूम रहे हैं….. क्या उनके ऊपर इजराइल हमला करने वाला है…. लीबिया हमला करने वाला है…. यूक्रेन के लोग आने वाले हैं…. उनके साथ युद्ध होने वाला है…. संजय राउत ने कहा कि रश्मि शुक्ला बीजेपी की डीजी को तो इस बात को बताना चाहिए…

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है…. महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई की ओर से उन्हें जेड प्लस कैटेगरी के तहत सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है….. लेकिन अब चुनाव से पहले अचानक उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है… और उन की सुरक्षा में फोर्स वन के पूर्व कर्मियों की तैनाती होगी…. इस बीच, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जानकारी दी…. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह निर्णय लिया है… मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री फडणवीस की सुरक्षा में तैनात कर्मियों में बदलाव किए गए हैं…. जो कर्मी पहले राज्य पुलिस की एक विशिष्ट कमांडो इकाई फोर्स वन में तैनात थे…. और उनकी ड्यूटी अब स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (एसपीयू) में है… उन्हीं को अब डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया है….

बता दें कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किए थे….. इसकी पुष्टि राज्य के गृह विभाग ने की थी…. जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी….. और उनकी सुरक्षा में Force One के बारह जवानों को तैनात किया गया है… आपको बता दें कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी के पास आ रही कुछ जानकारियों से पता चला कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की जान को ‘अल्ट्रा फोर्सेज’ से खतरा है….. और कोई साजिश रची जा रही है…. यह जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य एजेंसियों को दी….. जिसके बाद राज्य के पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया…. और तुरंत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सुरक्षा की गहन समीक्षा की गई….. जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है…. साथ ही मुंबई में उनके आधिकारिक आवास, नागपुर में उनके आवास… और उनके कार्यक्रम पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है….

वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फडणवीस चुनाव प्रचार और बागी नेताओं को मनाने में व्यस्त चल रहें हैं… वहीं खुफिया विभाग की सूचना के बाद उनकी सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया गया है…. जिसको लेकर विपक्ष ने इस पर मोर्चा खोल रखा है… बीजेपी की मुसीबत पहले से ही बहुत अधिक बढ़ी हुई है… और कम होने का नाम नहीं ले रही है… बागियों ने बीजेपी और उनके साथियों की गणित को फेल कर दिया है… जिससे महाराष्ट्र का रण महायुति के लिए आसान नहीं दिखाई दे रहा है… मोदी से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के बयान नहीं आ रहें है… पार्टी में जारी अंतर्कलह से बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है…. सभी नेता बयानवाजी करने से बच रहें है… इसी कड़ी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता गोपाल शेट्टी को उत्तर मुंबई की बोरिवली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान से हटने के वास्ते मनाने के लिए शनिवार को उनसे भेंट की…. दो बार के लोकसभा सदस्य और कई बार के विधायक रहे शेट्टी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं…. बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज करते हुए संजय उपाध्याय को बोरिवली विधानसभा सीट से टिकट दिया है….

आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि गोपाल शेट्टी ने देवेंद्र फडणवीस को आश्वासन दिया है…. कि वह कभी बीजेपी नहीं छोड़ेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे पार्टी को नुकसान हो…. ताड़वे ने ‘एक्स’ पर शेट्टी और फडणवीस की तस्वीरें भी साझा की…. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि शेट्टी चुनाव मैदान से हटेंगे या नहीं….. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख चार नवंबर है…. शेट्टी ने पिछले सप्ताह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा था कि मैंने यह फैसला पार्टी टिकट की चाहत में नहीं बल्कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए लिया है…. जिन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है…. आइए हम सब मिलकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएं…..

बता दें कि महाराष्ट्र विधानभा चुनाव के लिए 50 के करीब बागी नेता निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं….. जिसकी वजह से महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन की टेंशन बढ़ी हुई है….. महायुति में सबसे अधिक 19 बागी बीजेपी में हैं…. इसके अलावा शिवसेना शिंदे से 16 और एनसीपी अजित पवार गुट से एक नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है…. ऐसे में इन बागी नेताओं को मनाने की कवायद तेज हो गई है…. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गोपाल शेट्टी को मनाने पहुंचे थे…. उधर अजित पवार ने बीजेपी की बात न मानते हुए नवाब मलिक को उम्मीदवार बना दिया है… जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान सामने आया है…. और उन्होंने कहा कि राज्य में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांटे का मुकाबला है…. बहुमत किसको मिलेगा पता नहीं…. लेकिन बिना अजित पवार की मर्जी से कोई सरकार नहीं बन सकती…. राज्य में कौन किसके साथ जाएगा कोई पता नहीं…. नतीजे के बाद कुछ भी हो सकता है… उसमें अजित पवार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे…

वहीं पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने आगे कहा कि तमाम विरोधों के बाद भी मैं अजित पवार की पार्टी से चुनाव मैदान में हूं…. समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी भी मेरे खिलाफ मैदान में है…. लोग मुझे आतंकवादी और द्रेशद्रोही कहते थे, लेकिन मैं आरोपों से घबराता नहीं हूं… मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था इसलिए मेरी बेटी मेरा पूरा काम देखती थी…. लेकिन मानखुर्द-शिवाजी नगर की जनता मांग कर रही थी इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया…. इससे पहले भी एनसीपी नेता मलिक की प्रतिक्रिया आई थी…. और उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं चुनाव लडूंगा तो बीजेपी और शिवसेना विरोध करेगी….. लेकिन जिस तरफ से पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया…. और मुझे टिकट दिया मैं पूरी ताकत से चुनाव लडूंगा…. जिस तरीके से विरोध के बावजूद मुझे टिकट दिया गया…. उसे देखकर लगता है कि सोच-समझकर फैसला लिया गया है…. और उन्होंने अजित पवार का आभार जताते हुए कहा कि यहां मुकाबला नवाब मलिक बनाम सभी होने वाला है….

 

 

Related Articles

Back to top button