मप्र में जंगलराज, कोई सुरक्षित नहीं : पटवारी

  • पुलिस की पिटाई की सीरीज जारी करेगी कांग्रेस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के पिछले दिनों कई क्षेत्रों में पुलिस से मारपीट के वीडियो वायरल हुए हैं। अब कांग्रेस प्रदेश में पुलिस की पिटाई की सीरीज जारी करेगी। उपचुनाव के बाद प्रदेश बंद कर अभियान चलाएंगे। कटनी में बीजेपी कार्यकर्ता गाली गलौज और गुना ने 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। मेरा बोलना सरकार को बुरा लगता है। प्रदेश ने माफियागिरी हावी है।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने एक दिन पहले कहा था कि जीतू पटवारी को मुख्यमंत्री के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। पटवारी ने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि दीपक जोशी मेरे पास आए थे। जो गलती मैं नहीं सुधार पाया वो उन्होंने सुधारी, मेरा उनको धन्यवाद। दिग्विजय सिंह पर भडक़ाऊ भाषण पर बीजेपी की शिकायत पर जीतू पटवारी ने कहा कि सच बोलना क्या गुनाह। शिकायत में क्या कहना चाहती है बीजेपी। क्या पूरा प्रदेश में सही मिल रहा खाद। खाद पर दलालों का कब्जा, खाद की दलाली कर रहे बीजेपी के नेता। 10 फीसदी भी नहीं दे रहे खाद। यह बात दिग्विजय सिंह ने कही तो क्या प्रतिबंध लगाएंगे। बीजेपी को प्राणायाम करने की जरूरत है ताकि दिमाग रहे तंदुरुस्त सत्ता और वोट की राजनीति में सरकार ना रहे मदमस्त।

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- सरकार तारीफ के काबिल करे काम

जीतू पटवारी ने सारंग के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता कहते हैं मैं माफी मांगू मैं सरकार की तारीफ करने तैयार हूं, लेकिन सरकार तारीफ के काबिल काम करे। बेटियों की रक्षा में सरकार नाकाम है। गुना की घटना सरकार के लिए घटना, प्रदेश के लिए बेटी सुरक्षा का बड़ा सवाल है। चुनाव के बाद हम अभियान चलाएंगे। प्रदेश बंद होगा। कटनी में बीजेपी की पुलिस से गुंडागर्दी का पहला मामला नहीं है। पुलिस पिटाई के रोजाना वीडियो आ रहे। कांग्रेस इस सरकार में हुई पुलिस पिटाई की सीरीज जारी करेगी। सीरीज दिखाकर सरकार को आईना दिखाएंगे। एमपी ने जंगलराज, कोई सुरक्षित नहीं है।

Related Articles

Back to top button