7 बजे तक की बड़ी खबरें

बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को राज्य सरकार के कई लाभ मिलते हैं.... जिसमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं/बाजरा) मुफ्त में दिया जाता है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को राज्य सरकार के कई लाभ मिलते हैं…. जिसमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं/बाजरा) मुफ्त में दिया जाता है…. इसके अलावा हर महीने 40 रुपये में दो लीटर सरसों का तेल…. और 13.5 रुपये में 1 किलो चीनी प्रति बीपीएल कार्ड दिया जाता है….

2… गुरुग्राम में डेंगू के 184 मामले सामने आए हैं…. लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मामले की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है…. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है… और इसके रोकथाम के लिए अभियान चला रही है…. टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रही है….

3… हरियाणा में विधानसभा का पहला पूर्णकालिक सत्र शुरू होने जा रहा है…. लेकिन कांग्रेस अब तक विधानसभा में अपना नेता नहीं चुन पाई है…. वो भी तब, जब चुनाव नतीजे आए हुए 45 दिन का वक्त बीत चुका है…. सवाल उठ रहा है कि आखिर एक महीने बाद भी कांग्रेस इस पद को लेकर फैसला क्यों नहीं कर पाई है….

4… हरियाणा शिक्षा विभाग ने ठंड की शुरुआत और प्रदूषण की समस्या को मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है…. खबर है कि शिक्षा विभाग ने गुरुग्राम समेत पूरे राज्य के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है…. शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल अब सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे…. जबकि डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है….

5… हरियाणा के जींद जिले में स्थित सिविल अस्पताल के प्रसूति वार्ड में प्रसव के दौरान महिला के पेट में कथित तौर पर रुई छोड़ने के मामले की जांच शुरू हो गई है…. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी….

6… झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है….. और उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी वहीं जादू चलेगा जो अभी हाल के चुनाव में हमारा जादू चला था…. और अब जहां-जहां चुनाव होंगे, वहीं जादू चलेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी….

7… हरियाणा में विधानसभा सत्र तीन दिन तक चलने वाला है…. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है…. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा 13, 14 और 18 नवंबर को विधानसभा सत्र होगा…. राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उस पर चर्चा होगी और हम कुछ विधेयकों के बारे में भी सोच रहे हैं….

8… पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का महिला सरपंच के बारे में दिया गया विवादित बयान चर्चा में है…. इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है… यह गत सात नवंबर का बताया जा रहा है…. बताते हैं कि फरल में उन्होंने यह विवादित टिप्पणी की…. और पबनावा में इसकी माफी भी मांगी पर फिलहाल यह मुद्दा गरम है…. और समाज के लोगों में नाराजगी दिख रही है….

9… कैथल जिले में सोमवार को एक साथ डेंगू के पांच नए संक्रमित केस मिले…. इस प्रकार कुल केसों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है…. ये मरीज गांव क्योड़क, मायापुरी कॉलोनी, राधा स्वामी कॉलोनी, ऋषिनगर, चिरंजीव कॉलोनी में मिले हैं…. स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है कि डेंगू के मरीज न बढ़े और इसके लिए उसकी कवायद जारी है….

10… गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा चौधरी को रंगदारी और फायरिंग के मामलों में गिरफ्तार किया है…. मनीषा, ‘लेडी डॉन’ के नाम से कुख्यात, गैंगस्टर कौशल के आपराधिक सिंडिकेट को संचालित कर रही थी…. पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया है….

 

 

Related Articles

Back to top button