दिन भर की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज्य में सियासी परा बढ़ा हुआ है…. दोनों गठबंधन के नया एक-दूसरे पर हमलावर हैं…
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज्य में सियासी परा बढ़ा हुआ है…. दोनों गठबंधन के नया एक-दूसरे पर हमलावर हैं… इसी बीच अब सामान की चेकिंग को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बयान सामने आया है…. और उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया है…. और उन्होंने कहा कि ईसी पर्यवेक्षकों द्वारा हमारे सामान की जांच हो रही है…. क्या वो एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस, नरेंद्र मोदी, अमित शाह के हेलीकॉप्टरों, कारों की भी जांच कर रहे हैं…. वहां पर क्या है? इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनाव में पैसा बांटा जा रहा है…. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आगे कहा कि क्या चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक यह नहीं देख पा रहे हैं कि महाराष्ट्र में पैसा कैसे बांटा जा रहा है… हम बार-बार उन्हें इसकी जानकारी दे रहे हैं….
2… एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वोट जिहाद-धर्मयुद्ध संबंधी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी…. और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर रविवार को निशाना साधा…. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी मेरा नाम लेकर वोट जिहाद की बात करते है…. अयोध्या में कौन सा वोट जिहाद था… कि वहां क्यों हार गए? एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि हम डरने वाले नही हैं…. हम लड़ेंगे और जीतेंगे…. मैं किसी से भीख नही मांगता हूं…. अगर मेरे मुक्कदर में कामयाबी लिखी है… तो हमें मिलेगी…. ओवैसी ने उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस को डर लग रहा कि मेरा क्या होगा…. और उन्होंने एक पिक्चर के आधार पर तंज करते हुए कहा कि ‘तेरा क्या होगा फडणवीस’…. वहीं बाबा सिद्दकी की हत्या पर ओवैसी ने कहा कि इसमें उत्तर प्रदेश से एक बच्चे को पकड़ कर लाए हैं…. तीन बार के विधायक को सरेआम मार दिया जाता है…. लेकिन अभी तक पता नहीं कि उसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है….
3… महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले वोटिंग से पहले चुनावी माहौल शबाब पर है…. इसी बीच एनसीपी (अजित पवार) नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान सामने आया है…. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अजित पवार के साथ हूं…. और भारतीय जनता पार्टी मेरे खिलाफ है… फिर मलिक से पूछा गया कि क्या आप बीजेपी के साथ हैं इसपर उन्होंने कहा कि मैं अजित पवार के साथ हूं बीजेपी का प्रेम देखिए छलक रहा है…. लगातार वो मुझे दाऊद का आदमी बता रहे हैं…. मेरे आतंकियों से संबंध बता रहे हैं… जबकि मैंने साफ तौर पर कह दिया है कि मुझपर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है वो न्यायालय में है…. न्यायालय की जमानत की कंडीशन है कि मैं उस केस के बारे में कुछ नहीं कहूं…. लेकिन जिस दिन भी मामला आएगा… उसमें मैंने अपनी कंपनी को लेकर डिस्चार्ज एप्लीकेशन डाली है…. जिस दिन फैसला आएगा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा….
4… महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है….. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं का अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार अभियान भी चरम पर है…. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई में कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं…. साथ ही उनका काफिला रोकने की कोशिश भी की गई….. दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के चांदिवली विधानसभा सीट से अपने विधायक दिलीप लांडे के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे….. चुनाव प्रचार से लौटते समय मुख्यमंत्री को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए… और उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया…. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने मुख्यमंत्री की गाड़ी रोकने की कोशिश की वह शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकता थे…. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है….
5… महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया है…. और उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में अपनी स्पीच में कहा कि बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है….. अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है…. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है…. और उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं…. इनकी मस्ती बढ़ गई है….. दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरू समझते हैं…. महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते है….. इसलिए समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए…. इनको इनकी जगह दिखा दी जाए….
6… उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं…. प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने 20 हजार छात्र धरने पर बैठे हैं…. छात्रों की मांग है कि पीसीएस प्री और आरओ..एआरओ की परीक्षा वन डे वन शिफ्ट में कराई जाए…. छात्रों के साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी उतर आए हैं…. और उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं…. लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं…. बीजेपी के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है…. बता दें कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बातें चांद पर पहुंचने की और सोच पाताल की…. अब नहीं चलेगी सरकार झूठों और वाचाल की…. अभ्यर्थी कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी… जब बीजेपी जाएगी तब नौकरी आएगी….
7… महाराष्ट्र चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान को चेक करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है…. विपक्षी नेता इस मामले को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं…. इस बीच राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी उद्धव ठाकरे के सामान की चेकिंग को गलत बताया है…. बता दें कि अशोक गहलोत ने कहा कि एक पार्टी के नेता को टारगेट करना गलत है…. जांच सभी की होनी चाहिए….. अशोक गहलोत के मुताबिक निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को महायुति के नेता सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस.. और अजित पवार के सामान की जांच करनी चाहिए….
8… आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है…. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है…. वो सभाएं कर रहे हैं…. कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं… चर्चा ये भी है कि कई मौजूदा विधायकों के वो टिकट काट सकते हैं…. इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी सर्वे के आधार पर उम्मीदवार तय करेगी…. बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीते दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के जिला सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है… कि दिल्ली के अंदर 70 की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार के चयन के लिए पार्टी सर्वे कराएगी…. जनता से फीडबैक लिया जाएगा…. उसी के आधार पर टिकट वितरण होगा….