05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 झांसी की घटना को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘झांसी की घटना पर मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जाहिर की है और पीड़ित परिवार तक अपनी संवेदना पहुंचाई है. वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वयं जिम्मेदार अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. घटना की त्रिस्तरीय जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी.’

2 उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं इसी बीच भाजपा भी चुनावी प्रचार में जुटी हुई है। इसी क्रम में कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में निकले योगी पर लोगों ने फूल बरसाए। रोड शो में हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की गई। मोदी-योगी के गानों पर लोग झूमते दिखे। विपक्ष पर भी जमकर नारेबाजी हुई।

3 उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इन सब के बीच बदायूं सांसद आदित्य यादव का कहना है कि पुलिस और प्रशासन एक विशेष जाति और संप्रदाय के लोगों को परेशान कर रहे हैं। जानबूझकर पुलिस सपा के कार्यकर्ताओं को घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि एक जाति और धर्म के लोगों की वोटर आईडी चेक की जा रही हैं और उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। आदित्य ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।

4 भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें कि पूरे देश में रेलवे सुरक्षा के लिए कवच प्रणाली को लागू करने में उत्तर मध्य रेलवे ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस अत्याधुनिक प्रणाली के लागू होने से रेल दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। इस लेख में रेलवे द्वारा कवच प्रणाली को लागू करने के प्रयासों और इसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे।

5 इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सपा सांसद आज महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार करने पहुंची, इस दौरान सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि “बहुत अच्छा माहौल हमें यहां पर महा विकास अघाड़ी के लिए लग रहा है। हमें उम्मीद है कि यहां जीत मिलेगी.

6 झांसी अग्निकांड पर आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर निशाना साधा। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है। परिवारवालों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। जिस परिवार में सुबह में किलकारियां थीं वो शाम आते ही चीखों में बदल गईं। ये बीजेपी सरकार का करप्ट मॉडल है जो एक्सपोज हुआ है। आज उत्तर प्रदेश में अचानक कई नवजात शिशुओं की मौत हो गयी, और वहां का करप्ट प्रशासन 2 लाख रुपये का मुआवजा दे रहा है।

7 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि ”समाजवादी पार्टी बंटवारे की राजनीति कर रही है. समाज को बांटने वाले देश के दुश्मन से कम नहीं हैं. विभाजन के कारण अयोध्या को पाँच सौ वर्षों तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। इसी प्रकार काशी और मथुरा को भी विभाजन के कारण अपमान का सामना करना पड़ा। बांटने की कोई जरूरत नहीं है.

8 यूपी के कासगंज में यदि कोई बच्चा लगातार तीन दिन विद्यालय नहीं आया तो प्रधानाध्यापक घर पहुंचकर अभिभावक को जानकारी देंगे। अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चे को नियमित स्कूल भेजने को प्रेरित करेंगे। जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। शासन से बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

9 झांसी अग्निकांड के बाद सड़कों पर चूना डालने वालों पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

10 झांसी अग्निकांड पर आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है। मानवता के दायरे में आकर ये तार-तार करने वाली घटना है। हम प्रार्थना करते हैं कि इस समय उनके परिवार वालों को दुख सहने की क्षमता दे। साथ ही इस घटना में जो भी दोषी हैं, या जिनकी लापरवाही से ये घटना घटी है उनके खिलाफ जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button