प्रियंका गांधी ने आरक्षण मुद्दे पर PM मोदी-अमित शाह को दी खुली चुनौती
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। तमाम राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार (16 नवंबर) को शिरडी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि “मोदी और शाह मंच से खड़े होकर स्पष्ट रूप से कहें कि वे जातिगत जनगणना कराएंगे और आरक्षण पर 50% की सीमा को समाप्त करेंगे।” इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने PM मोदी और अमित शाह को चुनौती दे दी है।
प्रियंका गांधी ने PM मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि मेरा भाई आरक्षण के खिलाफ है। वह व्यक्ति जो मणिपुर से मुंबई तक पैदल चला और न्याय की मांग की, उसके लिए ये कहते हैं कि वह आरक्षण के खिलाफ है, जबकि वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक न्याय के लिए चला और जाति जनगणना की मांग की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा वाले झूठ बोलते हैं क्योंकि वे डरते हैं। प्रियंका ने कहा- “हम कैसे जानेंगे कि आरक्षण कैसे दिया जाए, अगर हमें नहीं पता कि किसकी कितनी आबादी है?”
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि “बीजेपी वाले मेरे भाई (राहुल गांधी) पर झूठे आरोप लगाते हैं कि वह आरक्षण के खिलाफ हैं। वह व्यक्ति जो मणिपुर से मुंबई तक पैदल चला, न्याय की मांग की, उसी पर इस तरह की बातें कही जा रही हैं।”
दरअसल, 15 नवंबर को आरक्षण मुद्दे को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी, हमारी सरकार को गिराया गया’’। इसके साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं पिछड़े वर्ग की इज्जत करता हूं और फिर उन्हें भूख भी मार देते हैं जातिगत जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- राहुल ने कहा कि हम पता लगाएंगे कि इस देश में किस वर्ग के कितने लोग हैं और फिर पता लगाएंगे कि हर क्षेत्र में किस वर्ग के कितने लोग हैं।
- उन्होंने कहा- कांग्रेस इस बात का पता लगाएगी कि देश का कितना धन किस वर्ग के हाथ में है और उसी दिन के बाद नई राजनीति शुरू हो जाएगी।
- कांग्रेस की सरकार जातिगत जनगणना तो करके दिखाएंगी, यह जो 50 फीसदी आरक्षण की दीवार बनी हुई है, इसे कांग्रेस तोड़कर दिखाएगी।