ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने Elon Musk कहे अपशब्द, कहा- मैं तुमसे नहीं डरती 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा  ने G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे। एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को गाली दी। जन्जा लूला ने ये बातें सोशल मीडिया को नियंत्रित करने और गलत सूचना पर लगाम लगाने की जरूरत के बारे में बात की।

दरअसल, कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्हें एक जहाज की आवाज सुनाई दी। उस दौरान उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि   “मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है,” इसके बाद उन्होंने जोड़ा, “मैं तुमसे नहीं डरती, लानत है एलन मस्क।” वहीं कुछ देर बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने उनकी टिप्पणियों के वीडियो पर हंसते हुए इमोजी ग्राफ़िक पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया दी। मस्क ने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही हैं’

आपको बता दें कि इस साल मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क X को ब्राज़ील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। ब्राजील में एक्स पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगा था। सूत्रों के मुताबिक X प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन किया जा चुका है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बना है। इसके बैन करने की वजह फेक न्यूज को बढ़ावा देना और देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. इसके बाद Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) एक पोस्ट किया और बताया था कि X प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है?

महत्वपूर्ण बिंदु

  • एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ब्राजील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था।
  • ब्राजील सरकार ने यह कार्रवाई देश में कानूनी प्रतिनिधि का नाम न बताने, फेकन्यूज और घृणा संदेश फैलाने के आरोप में की थी।
  • इसे लेकर मस्क और ब्राजील सरकार ने एक-दूसरे पर कई जुबानी हमले भी किए थे।
  • अब एक बार फिर राष्ट्रपति की पत्नी ने एलन मस्क का नाम लेकर नया विवाद छेड़ दिया है।
  • हालांकि मस्क ने इस पर कोई हार्ड रिएक्शन नहीं दिया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=4YzfUNPcvSs

Related Articles

Back to top button