9 बजे तक की बड़ी खबरें

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिनों-दिन खराब होता जा रहा है. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिनों-दिन खराब होता जा रहा है. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण-4 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. गोपाल राय ने इस बैठक में न केवल एक्शन प्लान को लेकर बात की, बल्कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्देश भी दिए.

2  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उद्धव ठाकरे के सहयोग और समर्थन से प्रधानमंत्री नहीं बने हैं, वे देश की जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बने हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है, जिससे INDI गठबंधन की महाअघाड़ी को हार मिल रही है।  जिसके कारण वे इस तरह के बयान दे रहे हैं। हमारी सरकार 5 साल नहीं बल्कि 2047 तक चलेगी।

3 आज उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन था ऐसे में नेताओं ने जमकर चुनावी प्रचार प्रसार किया। इसी बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, “प्रधानमंत्री जी ने हमारे सामने लक्ष्य रखा है, कि 2047 तक हमारा देश विकसित भारत बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित भारत के पीछे की योजना है अर्थव्यवस्था..

4 कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि आम आदमी की सरकार दिल्ली में चाहे ग्रैब 4 या ग्रैब 10 लगा दे, ये सब मूर्ख बनाने वाली बात है। सरकार काम नहीं करती है, और आप और बीजेपी के झगड़े में दिल्ली की जनता के 10 खराब हो गये। दिल्ली को सँभालना इनके बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की दूषित हवा को साफ करने के लिए सब ड्रामा कर रहे हैं, लेकिन वो अपने आप ही ठीक होगी।

5 महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के प्रचार का आज आखिरी दिन रहा।  झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। आज शाम होते ही चुनावी शोर पूरी तरह थम जाएगा। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के पाकुड़ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। रोड शो में पूरे जोश और उत्साह के साथ शिवराज सिंह चौहान नजर आए। शिवराज ने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा।

6 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, कलिना प्रत्याशी अमरजीत सिंह की जनसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्हें सम्मानित किया गया, जिसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा।

7 बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की आलोचना करते हुए इसे ‘निम्नस्तरीय’ और नाटकीय बताया. उन्होंने राहुल के लिए बालासाहेब ठाकरे के उपनाम “पोपट” का संदर्भ दिया और गांधी परिवार पर विभिन्न घोटालों के माध्यम से भारत की “तिजोरी” लूटने का आरोप लगाया। पात्रा ने अपनी जमानत की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी भ्रष्टाचार के दागदार हैं।

8 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी घोषणापत्र के हिस्से के रूप में सभी परिवारों को 500 रुपये प्रति यूनिट पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने के वादे को लेकर भाजपा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “वे कह रहे हैं कि वे 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देंगे, उनसे पूछें कि असम, बिहार, उत्तर प्रदेश में लोगों को किस कीमत पर सिलेंडर मिलता है। वे आपको फंसाने के लिए झूठे वादे कर रहे हैं।’ आपको सावधान रहना होगा।

9 महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बीजेपी पर हमला बोला और दावा किया कि उनका हिंदुत्व बीजेपी की तरह नकली नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा डरी हुई है क्योंकि महा विकास अघाड़ी नेताओं की लोकप्रियता चरम पर है। उन्होंने कहा, “हमें गर्व से कहना चाहिए कि हम हिंदू हैं… हमारा हिंदुत्व उनकी की तरह नकली नहीं है, ‘बटेंगे तो कटेंगे’, वे यह क्यों नहीं कहते कि ‘पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे’? वे कौन हैं जिन्हें वे चाहते हैं” बांटना है?

10 झारखंड में चुनावी प्रचार में जुटे सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया। दरअसल झारखंड चुनाव में जनता के विकास के लिए भाजपा ने कई संकल्प लिए हैं. सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘जैसे ही झारखण्ड में सरकार बनेगी, एक तरफ इन घुसपैठियों को बाहर करेंगे और दूसरी तरफ डेढ़ लाख सरकारी नियुक्ति का विज्ञापन भी जारी करेंगे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button