दिनभर की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी से लेकर महायुति तक के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है.....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी से लेकर महायुति तक के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है….. वहीं इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर वार किया… और उसके ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब समझाया…. इस दौरान राहुल ने तिजोरी से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर निकाला….. इसके अलावा राहुल ने उस बॉक्स से गौतम अडाणी…. और पीएम मोदी की भी फोटो निकाली… और उसे एकसाथ दिखाई. कांग्रेस नेता ने धारावी की भी तस्वीर दिखाई…. इस दौरान राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का स्लोगन है…. एक हैं तो सेफ हैं…. सवाल है- एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है? इसका जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ अडानी हैं…. वहीं, इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है…. धारावी की जनता का है…. धारावी का भविष्य सेफ नहीं है…. एक के लिए धारावी को खत्म किया जा रहा है…. धारावी की जमीन छीनी जा रही है…
2… मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है…. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर में स्थिति ठीक नहीं हो रही है…. हमारी मांग है देश के गृह मंत्री इस्तीफा दें…. जयराम रमेश प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तीन मई से मणिपुर जल रहा है… पीएम मोदी मणिपुर को छोड़ कर सभी जगह चले गए… लेकिन मणिपुर नहीं गए…. रमेश ने कहा कि हमारी पहली मांग है कि पीएम मोदी पार्लियामेंट सेशन से पहले मणिपुर जाएं…. वहां की पार्टियों से मिलें…. सामाजिक संस्थाओं से मिलें…. रिलीफ कैंप जाएं…. मणिपुर के पार्टी डेलिगेशन से भी मिलें…. वहीं, हमारी दूसरी मांग यह है कि पीएम मोदी मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं…. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 31 जुलाई 2024 से मणिपुर में फुल टाइम गवर्नर नहीं है….
3… झारखंड में हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड दो दशक से चला आ रहा है…. बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन इस रवायत को कायम रखने की कवायद में है…. तो JMM-कांग्रेस गठबंधन सत्ता परिवर्तन की परंपरा को तोड़कर नया इतिहास रचने की कोशिश में है….. सीएम हेमंत सोरेन अपनी सत्ता को बचाए रखने की हरसंभव कोशिश में जुटे हैं….. लेकिन सारा दारोमदार कांग्रेस पर टिका हुआ है…. कांग्रेस अपने कोटे की अगर सीटों पर बेहतर प्रदर्शन नहीं करती है…. तो हेमंत सोरेन के लिए अपनी कुर्सी बचाए रखना आसान नहीं होगा…. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 43 सीटों के बाद अब दूसरे चरण की 38 सीटों पर बुधवार को वोटिंग है….. दूसरे चरण की जिन 38 सीटों पर चुनाव है…. उसमें से कांग्रेस महज 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है…. कांग्रेस के सामने सिर्फ अपनी ही नहीं साख बचाए रखने की चुनौती नहीं है बल्कि हेमंत सोरेन की वापसी का दारोमदार भी टिका हुआ है….
4… मणिपुर में इस वक्त हालात बेहद तनावपूर्ण हैं…. वैसे तो यह राज्य पिछले एक साल से अधिक समय से हिंसा से प्रभावित है…. मगर ताजा हालातों ने एक बार फिर बीरेन सरकार की टेंशन बढ़ा दी है…. नेशनल पीपुल्स पार्टी ने बीरेन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है….. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या एनपीपी के समर्थन वापसी से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की कुर्सी चली जाएगी…. क्या है विधानसभा में नंबर गेम मणिपुर की ताजा स्थिति को देखते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मणिपुर की भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस ले लिया है…. एनपीपी ने कहा है कि बीरेन सरकार हिंसा से प्रभावित मणिपुर में स्थिति को सामान्य करने में पूरी तरह से नाकाम रही है…. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में एनपीपी ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में मणिपुर में स्थिति और बिगड़ गई है…. कई निर्दोष लोगों की जान गई है….
5… महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा और उपचुनावों का प्रचार आज शाम को सभी जगहों पर थम गया… चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज सभी दलों के नेताओं ने पूरे दमखम से प्रचार किया…. इसी कड़ी में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की…. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव में परिणाम से जीत का पता चलेगा…. आगे उन्होंने कहा पीएम मोदी से पूछो मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं…., क्या वो बीमार है…
6… समाजवादी पार्टी नेता फखरूल हसन चांद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सच क्यों नहीं बताती है…. क्योंकि बीजेपी का इतिहास रहा है कि उसने मुस्लिम लीग के साथ कई राज्यों में मिलकर सरकार चलाई है…. बीजेपी सच क्यों नहीं बताती…. क्योंकि वो मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है…. भाजपा सच क्यों नहीं बताना चाहती…. क्योंकि वो बेरोजगारी और महंगाई पर किसानों… और मजदूरों के मुद्दों पर पूरी तरीके से असफल है…. झांसी मेडिकल कॉलेज में जो लापरवाही हुई उसका जबाव नहीं देना चाहती… बीजेपी केवल व्यक्तिगत टिप्पणी और इतिहास की बातें करके वर्तमान को झूठलाना चाहती है….
7… जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि भले ही देर हो गई हो…. लेकिन चुनाव की कमान संभालने वाले लोग आखिरकार ध्यान दे रहे हैं…. और लोकतंत्र को सुरक्षित रखना उनका काम है…. और उन्हें लगता है कि बीजेपी डर कर ऐसा कर रही है…. क्योंकि उन्हें लग रहा है कि चुनाव में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है…. और उन्होंने हेमंत सोरेन को बहुत मजबूत बताया…. और कहा कि बीजेपी के लोग उनका सम्मान करते हैं…. बता दें कि मनोज पांडेय का मानना है कि बीजेपी सफल नहीं हो पाएगी क्योंकि झारखंड का नेता उनके साथ है….
8… महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव कोशिश में जुटी हुई हैं….. सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से एक दूसरे के ऊपर जमकर प्रहार किए जा रहे हैं…. जुबानी तलवारें खिंची हुई हैं…. इस बीच शिवसेना-यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोंगे तो कटोगे’ वाले बयान पर पलटवार किया है…. साथ ही साथ उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सहित बीजेपी के नेताओं को धमकी तक दे डाली है…. बता दें कि मुंबई के बीकेसी में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी संकट कितना बड़ा है वो देखो, अगर हम कटेंगे बंटेंगे फटेंगे में रहेंगे तो मैं देवेंद्र फडणवीस और बाकी लोगों को साफ कहता हूं कि मुंबई में कुछ हुआ तो हम आपको काटेंगे जरूर.’ उद्धव ने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा…. और उन्होंने पीएम के इस्तीफे की मांग की….