चुनावी माहौल के बीच महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान

पूरे देश में कैश कांड व बिटक्वाइन की गूंज
कांग्रेस-बीजेपी हुए आमने-सामने, जमकर चले आरोपों के तीर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आज मतदान जारी है। इससे पहले राज्य की सियासत में आई उथल-पुथल से जनता के बीच आई है। दरअसल राज्य में चुनाव के एक दिन पहले भाजपा नेता विनोद तावड़े का कैश बांटते वीडियो वायरल होने से जहां बवाल मचा है वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले पा बिट क्वाइन क ा पैसा चुनावो में इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर बीजेपी महाअघाड़ी पर हमला जारी कर दिया।
इसबीच दोनों गठबंधनों की ओर से इन आरोपों को खारिज कर दिया है। कैश फॉर वोट मामले में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। मुख्य आरोप बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर है उनपर आरोप लगाया गया है कि वो पैसे देकर वोट खरीद रहे थे। कांग्रेस का कहना है कि यह घटना निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े करती है। मामले पर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है, इस पर राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पैसा जनता का है जिसे लूटकर इस्तेमाल किया गया है।

बीजेपी कितना भी झूठ फैला लें जनता सच जानती है : उद्धव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में आए बिटक्वाइन विवाद पर उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बीजेपी का झूठ करार दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी जितना भी झूठ फैला ले। जनता सब सच जानती है। इसके साथ ही उद्धव ने विनोद तावरे के वायरल हुए वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और अजित पवार की सरकार पैसे बांटों और चुनाव जीतों की रणनीति अपना रही है। उन्होंने महाराष्टï्र की जनता से अपील की कि वे अपनी आंखें खोलकर फैसला करें।

ये 5 करोड़ किसके सेफ से निकला बताएं पीएम : राहुल

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए पूछा, ये 5 करोड़ किसके सेफ से निकला है? वहीं कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरग़े ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता इस काम का जवाब मतदान के जरिए देगी इसके अलावा सुप्रिया श्रीनेत ने निर्वाचन आयोग पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि चुनाव प्रचार थमने के बाद तावड़े विरार क्षेत्र में क्यों मौजूद थे।

कांग्रेस बचपने वाले वक्तव्य न दे, तथ्यों को जांचें : तावड़े

बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कांग्रेस को बचपने वाले वक्तव्य देने की बजाय तथ्यों को जांचना चाहिए, उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वे होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें और सबूत पेश करें, बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयानों को उड़ते तीर जैसा बताया।

2029 चुनाव जीतने की तैयारी शुरू कर चुके हैं मोदी: नायडू

आंध्र प्रदेश के सीएम का दावा- देश हित में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे है। मोदी सरकार 3 में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की अहम भूमिका है। 2024 के चुनाव में भाजपा को अपने दम पर बहुमत नही मिल सकी। यही कारण है कि मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को टीडीपी और जदयू जैसे सहयोगियों की जरूरत है। हाल में ही चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2029 में होने वाले अगले आम चुनावों के लिए पहले से ही योजना बना ली है।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह (मोदी) हमेशा अगले चुनाव के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही इसकी योजना बना ली है और देश हित में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह इसी तरह मिशन मोड में काम कर रहे हैं। तेलुगु देशम पार्टी के नेता नायडू ने कहा कि उन्होंने कहा कि उनका दृष्टिकोण निर्णय लेने में केंद्र को प्रभावित करने का नहीं, बल्कि उसके साथ मिलकर काम करने का है।

प्रेसवार्ता
लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

लोकतंत्र में पारदर्शिता जरूरी: सचिन पायलट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मतदान से पूर्व पकड़ी गई बड़ी धनराशि के मामले में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र में इतनी बड़ी धनराशि का पकड़ा जाना यह दिखाता है कि मतदान से ठीक पहले ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं?
इससे यह संदेह होता है कि इस पैसे का इस्तेमाल सत्ताधारी पार्टी ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया होगा। यह स्पष्ट होना चाहिए कि कौन-कौन इस प्रक्रिया में शामिल थे और इसे किस तरह अंजाम दिया गया। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के बावजूद आयोग की निष्क्रियता चिंताजनक है।

धीरे-धीरे बढ़ रहा है उत्तर भारत में घना कोहरा

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर, दिल्ली में प्रदूषण अब भी चरम पर

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। बीते दो दिनों से उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। आज भी दिल्ली-यूपी और हरियाणा के कई शहर कोहरे की चादर में लिपटे दिखाई दिए। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान गुजरात, असम, मेघालय, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया। दिल्ली में सर्दी का आगमन हो चुका है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। हालांकि, बढ़ते प्रदूषण के कारण दिन के तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है। आज सुबह कई इलाकों में घना कोहरा और स्मॉग छाया रहा। दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है लेकिन शाम को हल्का कोहरा और स्मॉग फिर से छा सकता है। आज दिन में दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही आज मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

तापमान में दर्ज की गई गिरावट

उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में सर्दी का आगमन हो चुका है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को दिन का तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा। आज सुबह भी आगरा, देवरिया, मेरठ में कोहरा छाया रहा। वहीं धुंध और धूल के कणों के मिलने से स्मॉग की स्थिति बन रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 तक पहुंच गया है, जो प्रदूषण के बढ़ते स्तर को दर्शाता है। बढ़ती ठंड के साथ हवा में नमी बढऩे से प्रदूषण और अधिक बढ़ रहा है।

चुनावी समर में फिल्मी सितारों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई जहां पर फिल्म उद्योग का गढ़ है। वहां पर देश के नामी-गिरामी फिल्मी कलाकार रहते हैं। बुधवार को इन कलाकरों ने राज्य विधान सभा चुनावों में जमकर वोटिंग की और अपने कर्तव्य का पालन किया। बड़े सितारों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील भी की। इन सितारों के साथ क्रिकेटरों, उद्योगपतियों ने भी अपना वोट डाला।

Related Articles

Back to top button