06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल को इस्तीफा भेज दिया है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अगले ही दिन बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

2 चुनावी नतीजों के बाद एक बार फिर EVM पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम को लेकर चल रहे कैंपेन पर बोलते हुए कहा कि जबतक बैलेट पेपर नहीं तबतक चुनाव नहीं, यह हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर को रामलीला मैदान में ईवीएम के खिलाफ रैली भी है। उदित राज ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए।

3 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी ने महासचिव सुनील बंसल को बंगाल और विनोद तावड़े को बिहार और यूपी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन पर्यवेक्षकों का प्रमुख कार्य संबंधित राज्यों में पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की निगरानी करना होगा जिससे पार्टी की आंतरिक संरचना मजबूत और पारदर्शी बनी रहे।

4 राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जोर देते हुए कहा कि मेरी कोशिश होती है कि संसद की गरिमा और परंपरा बरकार रहे। उन्होंने कहा कि सभापति द्वारा दिए गए फैसलों का सम्मान किया जाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने इस बात पर जोर दिया कि सभी सदस्यों को सभी मुद्दों को नियमों के अनुसार उठाने का अवसर मिलेगा।

5 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष जिस ढंग से सदन में हंगामा करता है, और यही हंगामा करके सदन को चलने नहीं देता है। जनता ने चुनाव में कांग्रेस को महाराष्ट्र और हरियाणा में धूल चटा दी। फिर भी कांग्रेस का अहंकार नहीं जा रहा है।

6 उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार का आकस्मिक निधन हो गया। त्रिवेंद्र सिंह पवार के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि उनका निधन हम सभी के लिए बहुत दुखद और अपूर्णिय क्षति है। राज्य में हुईं सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सीएम धामी ने कि उनकी जांच के पहले ही आदेश दे दिए हैं।

7 महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस अब ख़त्म गया है। दरअसल शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मंजूर होगा। भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है।

8 बीजेपी नेता प्रतुल शाह देव ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कहा कि झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन को बड़ा जनादेश दिया है। नए मुख्यमंत्री के सामने राज्य के विकास के लिए कई चुनौतियाँ हैं। हेमंत सोरेन पीएम मोदी जी से मिलने गए और पीएम मोदी जी ने अपने कीमती समय में से कुछ वक्त निकाला और हेमंत सोरेन से बातचीत की। पीएम हमेशा कहते हैं कि बीजेपी कभी यह नहीं देखती कि किसी राज्य में कौन सी सरकार है, आप विकास के एजेंडे पर काम करें, वो हमेशा आपके साथ हैं।

9 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी से यह बिल्कुल स्पष्ट हो जाता है कि मोदी सरकार कुछ छिपा रही है। अगर अमेरिका की कोई जांच एजेंसी किसी कंपनी पर इतना गंभीर आरोप लगाती है, तो यह भारत सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह जांच में जुटे हैं लेकिन आज जो पूर्ण सन्नाटा हम देख रहे हैं वह सन्नाटा नहीं है, यह आवाज है और यह आवाज देश की जनता सुन रही है.

10 महाराष्ट्र में सीएम चेहरे पर बात करते हुए महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता चाहता है कि उसका नेता मुख्यमंत्री बने. साथ ही EVM के मुद्दे पर उन्होंने कहा 5 महीने पहले महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान महा विकास अघाड़ी के 31 सांसद चुने गए थे, क्या उस समय ईवीएम ठीक से काम कर रही थी? अब नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में उनका उम्मीदवार जीत गया है, क्या वहां ईवीएम में कोई दिक्कत नहीं थी?

Related Articles

Back to top button