12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है. इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. जैन ने आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज ने झूठ बोला है कि शिकायतकर्ता के घर से 3 करोड़ रुपये, 1.8 किलो सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं.
2 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सदन में एम्स का मुद्दा उठाया है. उन्होंने रायबरेली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्टाफ और संसाधनों की कमी को लेकर पत्र लिखा और पूछा कि एम्स में स्टाफ कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा क्या कदम उठाए गए है. जिसका जवाब स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव की ओर से दिया गया है. उन्होंने कहा कि एम्स में 106 पदों को भरा जा चुका है और 140 आवास निर्माण को भी मंजूरी दी गई है.
3 बिहार चुनाव से पहले नेताओं के सियासी बयानबाजी शुरू कर दी है। वहीं इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. इस बीच उनकी इस यात्रा पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है. उन्होंने नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर कह दिया कि नीतीश कुमार नैन सेंकने जा रहे हैं.
4 सीएम सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि रबींद्रनाथ महतो एक बार फिर झारखंड विधानसभा के स्पीकर होंगे. राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से उनका नाम इस पद के लिए प्रस्तावित किया गया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद दी. उन्होंने उम्मीद जाहिर किया है कि रबींद्रनाथ महतो का निर्वाचन सर्वसम्मति से होगा.
5 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सचिवालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दी है तथा समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त संसाधनों का 30 प्रतिशत इस क्षेत्र में खर्च किया जाएगा।
6 देश के किसान एक बार फिर सीमाओं पर हैं. उन्हें दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. बीते दिनों किसानों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे. वहीं, आज जो झलकियां आयीं हैं, उनमें किसान अपने हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई करते दिख रहे हैं. आगे किसानों की क्या रणनीति रहने वाली है, इसको लेकर 04 बजे घोषणा की जाएगी.
7 कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे “अपूरणीय क्षति” बताया।
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, ”यह एक अपूरणीय क्षति है…भारत के आईटी प्रमुखों के लिए, वह सिर्फ कर्नाटक के सीएम नहीं थे बल्कि हमारे कर्नाटक के सीईओ भी थे। उनकी सोच प्रगतिशील थी…उन्होंने एक महान छोड़ दिया है”
8 कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज पार्टी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पार्लियामेंट एनेक्सी पहुंचीं। कांग्रेस पार्टी ने पार्लियामेंट एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं।
9 राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इंडिया ब्लॉक नेतृत्व के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। हम ममता का समर्थन करेंगे…ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व दिया जाना चाहिए…हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे…”
10 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हालिया हमलों और धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि वह पड़ोसी देश की चिंताजनक स्थिति से बेहद परेशान हैं। उन्होंने मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई का भी आग्रह किया। उन्होंने साथी नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस से क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों का नेतृत्व करने का आह्वान किया।