लालू से पंगा लेना भारी पड़ गया है जेडीयू और बीजेपी के नेताओं को! आरजेडी ने नीतीश का वीडियो वायरल कर दिया

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार में सर्द मौसम में भी राजनीति का तापमान अक्सर चढ़ा हीं होता है। इस तपिश को और बढ़ा दिया है RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान ने। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं। नीतीश इस यात्रा को लेकर लालू यादव ने कहा कि वे (नीतीश) आंख सेकने जा रहे हैं। जेडीयू और बीजेपी ने लालू के इस बयान को महिलाओं के अपमान से जोड़ दिया और लालू पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। बीजेपी के बड़े नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तो लालू यादव को मानसिक बीमार बताते हुए उन्हें कोई लवर के मानसिक अस्पताल में इलाज की सलाह हीं दे दी। दूसरी तरफ अब आरजेडी ने भी इस पर तगड़ा पलटवार किया है।

RJD ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से नीतीश एक पुराना वीडियो पोस्ट कर दिया है। ये कुछ महीने पहले का वीडियो जिसमें विधानसभा में नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया था, जिसमें उनके बयान को लेकर उनकी खूब फजीहत हुई थी, बाद में नीतीश को सदन में अपने इस बयान के लिए खेद प्रकट करना पड़ा था और माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, आरजेडी ने इस वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि जेडीयू के जो लोग लालू यादव पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रहे है तो नीतीश कुमार महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं यह भी देख लीजिए?

नीतीश के पुराने वीडियो को लेकर क्या कहा आरजेडी ने?

नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो पोस्ट करते हुए RJD ने लिखा है कि विधानपरिषद में कामसूत्र ज्ञान दे रहे ये बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार है। पीछे बैठी इनकी महिला मंत्री शर्म के मारे शीश झुका रही है। इन्होंने BJP से आदिवासी वर्ग की एक महिला MLA को विधानसभा में ही अपशब्द कहे थे। एक सरकारी कार्यक्रम में उदघोषिका को Bad Touch के साथ छुआ था। पूरे बिहार सहित CMO भी सच्चे अंदरूनी चरित्र, चेहरे, चाल और विकृत सोच से वाकिफ है। जिन विभागों में कोई विभागीय कार्यक्रम होता है तो संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को एक मौखिक आदेश जाता है कि महिला अधिकारियों, कर्मचारियों इत्यादि को समक्ष ना बुलाया जाए क्योंकि कब क्यों कैसे क्या कर व कह देंगे कोई नहीं जानता। ऊपर से वहाँ मीडिया होती है और बाद में अधिकारियों को जवाब देने में क्या-क्या परेशानी होती है उसका सबको पता है।

 

Related Articles

Back to top button