राहुल गांधी के हाथरस दौरे से योगी सरकार के हाथ-पांव फूले!

  • दुष्कर्म पीडि़ता के परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष
  • बंद कमरे में परिजनों से काफी देर तक की बात
  • भाजपा का कांग्रेस पर हमला, बोली- लोगों को भड़का रहे कांग्रेस सांसद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हाथरस। एकबार फिर नेता प्रतिपक्ष यूपी के दौरे पर पहुंचे। उनके यहां आने की खबर से ही बीजेपी की योगी सरकार के हाथ-पांव फूल गए। सरकार ने पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। दरअसल रायबरेली के सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठï नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के दौरे पर रहे। राहुल गांधी ने वहां दुष्कर्म पीडि़ता के परिवार से गांव बुलगड़ी में मुलाकात की। राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीडि़ता के परिवार से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की। इसके बाद वह हाथरस से निकल गए। इससे पहले वह संभल का दौरा करने की कोशिश की थी पर उन्हें नोएडा बॉर्डर पर ही रोक दिया गया था। राहुल गांधी के दौरे को लेकर सियासत भी गरमा गई है। भाजपा ने उनके दौरे को गलत बताते हुए कहा है कि कांग्रेस लोगों को भड़काना चाहती है। एक जानकारी यह भी सामने आई है कि पीडि़त परिवार ने राहुल गांधी से एसडीएम की शिकायत की है। शिकायत के बाद राहुल गांधी ने एसडीएम को तलब किया, लेकिन एसडीएम नहीं आए। इसके बाद एसडीएम को फोन मिलाकर बात कराई गई। इसके बाद राहुल पीड़ित परिवार से मिलकर हाथरस से निकल गए। इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से कोई बात नहीं की। जिस समय पीडि़त परिवार से राहुल गांधी मिले, उस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे पहले, राहुल के हाथरस दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हमला बोला था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं।

2020 में युवती की हुई थी हत्या

आपको बता दें कि हाथरस में कोतवाली चंदपा इलाके के गांव बुलगड़ी में 2020 में एक युवती की हत्या हुई थी। बहुचर्चित बिटिया कांड के तीन आरोपियों को कोर्ट बरी कर चुका है। अब अचानक राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद अफसर गांव पहुंचे।

पीडि़त परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी

सूत्रों के मुताबिक पीडि़त परिवार ने जुलाई में राहुल गांधी से संपर्क किया था और उन्हें बताया था कि घटना के बाद यूपी सरकार की ओर से जो नौकरी का वादा, घर का वादा वो पूरा नहीं हुआ। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिली हुई है उनका कहना है कि वे सुरक्षा की वजह से कैद हैं।

विपक्ष के नेता हताशा के शिकार हैं : ब्रजेश पाठक

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,राहुल गांधी, आपमें निराशा का भाव है, आप हताशा के शिकार हैं। आपको यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने कर दी है। मामला कोर्ट में चल रहा है,आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है। आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है। जबकि आप उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं। कृपया ऐसा न करें, मेरा आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर 1 राज्य बनने की तैयारी कर रहा है।

नहीं माने नेता जी! संसद में फिर हंगामा

  • भाजपा सांसद ने कांग्रेस से पूछे 10 सवाल
  • हंगामे से स्थगित हुई लोस व रास की कार्यवाही

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के चौदहवें दिन भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में अडानी मुद्दा और कांग्रेस-सोरोस के कथित लिंक के आरोपों के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ तो राज्यसभा में सोरोस मुद्दे के अलावा जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला गूंज सकता है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे, जिनमें उन्होंने पूछा कि कश्मीर को अलग देश मानने वाले संगठन के साथ राहुल गांधी के क्या संबंध हैं। सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है। सोरोस और गांधी परिवार का संबंध क्या है।

टीएमसी सांसद की टिप्पणी पर हंगामा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था और किसी भी सम्मानित सदस्य, खासकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है। मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचें। कल्याण बनर्जी ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है।

विपक्ष का विरोध प्रदर्शन गिरिराज भी सड़क पर उतरे

संसद परिसर में विपक्ष का अदाणी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद भवन परिसर में कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी (नेतृत्व) के अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया।

केजरीवाल के दांव में फंस गई बीजेपी!

  • आप के ऑटो ड्राइवरों के पांच गारंटी के जवाब में भाजपा ने किया सात गारंटी का वादा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं आप ने सक्रियता बढ़ा दी है। उसने जहां सीटों पर उम्मीदवार उतारने के साथ-साथ दौरे शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं पिछले चुनावों में सत्ता की चाबी सौंपने वाले ऑटो ड्राइवरों व महिलाओं को गारंटियां भी देने के वादे शुरू कर दिए हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के दावं से बीजेपी परेशान हो गई है।
अब उसने भी आनन फानन में आप के पांच गारंटियों के जवाब में ऑटो ड्राइवरों को सात गारंटिया देने का वादा कर दिया है। चुनावों के परिणाम ही बताएंगे कि किसकी गारंटिया जनता को भातीं हैं।

महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी दिल्ली सरकार

महिला सम्मान योजना को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 1 बजे महिला सम्मान योजना की घोषणा करेंगे। आज सुबह हुई दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई है। इससे पहले वित्त विभाग ने इस योजना पर आपत्ति जताई थी।

Related Articles

Back to top button