कपूर परिवार से मिलने पर मोदी को कांग्रेस ने घेरा
- हम तो बोले थे मणिपुर, वो समझ बैठे करीना कपूर : पवन खेड़ा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, 13 दिसंबर से शुरू होने वाला यह उत्सव राज कपूर की शताब्दी की जयंती मनाता है, जो उनकी विरासत के 100 साल पूरे होने का प्रतीक है। बैठक पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, हम तो बोले थे मणिपुर, वो समझ बैठे करीना कपूर।
उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की कई तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में पीएम करीना के बेटों तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस द्वारा की गई आलोचना प्रधानमंत्री पर किए गए कटाक्षों की श्रृंखला में नवीनतम है, जिसमें उन पर जानबूझकर मणिपुर की यात्रा से बचने का आरोप लगाया गया है, पिछले साल मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।