किसान आंदोलन को लेकर केंद्र को सुप्रीम आदेश

किसान नेता से बात करे सरकार के प्रतिनिधि, शीर्ष कोर्ट की किसानों को गांधीवादी तरीका अपनाने की सलाह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से गांधीवादी तरीका अपनाने की सलाह दी है। साथ ही अस्थायी रूप से विरोध प्रदर्शन स्थगित करने और राजमार्गों से हटने को कहा है। बता दें, डल्लेवाल फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों के समर्थन में केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हैं। 13 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली की ओर बढऩे से रोक लिया था। याचिका में आरोप है कि किसानों और उनके संगठनों ने बेमियादी अवधि के लिए पंजाब में समस्त राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया है। याचिकाकर्ता ने यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि आंदोलनकारी किसान राष्टï्रीय राजमार्गों और रेलवे पटरियों को अवरुद्ध नहीं करें। हालांकि, अदालत ने पंजाब में उन राजमार्गों पर अवरोधकों को हटाने के लिए केद्र्र व अन्य को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी थी, जहां किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसान आंदोलन को लेकर केंद्र को सुप्रीम आदेश

केंद्र सरकार को अडिय़ल रवैया छोड़ किसानों से बात करनी चाहिए : हुड्डा

चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अपना अडय़िल रवैया छोडक़र प्रदर्शनकारी किसानों से बात करनी चाहिए, क्योंकि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं, ताकि केंद्र पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके।एक किसान नेता के अनुसार डल्लेवाल का वजन 11 किलोग्राम कम हो गया है, जबकि उनके ब्लड शुगर के स्तर में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। हुड्डा ने कहा, किसान कोई नयी मांग नहीं कर रहे। वे केवल सरकार को उसके वादों की याद दिला रहे हैं। वे अपनी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहते हैं, जो पूरी तरह से जायज है। किसानों ने इसी शर्त पर 2021 में आंदोलन वापस लिया था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,भाजपा सरकार को अपना अडय़िल रवैया छोडक़र किसानों से बात करनी चाहिए।

किसान नेता की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताई

शीर्ष अदालत ने पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताई है। बता दें, डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। अदालत ने पंजाब और केंद्र से किसान नेता को तुरंत चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और उन्हें आमरण अनशन तोडऩे के लिए मनाने को कहा। इसके अलावा, सरकार के प्रतिनिधियों से डल्लेवाल से तुरंत मिलने को कहा, लेकिन उनके विरोध को तोडऩे के लिए किसी भी तरह के बल का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी।

आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

रूसी भाषा में आया मेल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों को धमकी के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद हडक़ंप मच गया है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल मिला है, जिसमें रूसी भाषा में धमकी दी गई है।
मेल में दावा किया गया है कि वो आरबीआई को बम से उड़ा देंगे। मुंबई पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरबीआई को इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसी साल नवंबर में ही आरबीआई के ग्राहक सेवा विभाग को एक धमकी भरा कॉल आया था। कॉल सुबह 10 बजे के करीब आया था और धमकी देते वाले व्यक्ति ने कहा था कि वो लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है।

दिल्ली के 6 स्कूलों को भी मिली धमकी

इससे पहले आज ही दिल्ली के 6 नामी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली। इसकी जानकारी लगने पर अग्निशमन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बता दें कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली है। पुलिस ने चारों ही स्कूलों में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

पीएम बताएं बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है भारत: उद्धव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को संसद को बताना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत क्या कदम उठा रहा है। मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा कि उसका हिंदुत्व केवल वोटों के लिए है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों में तोडफ़ोड़ की जा रही है, जहां पिछले कुछ महीनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं को हिंसक हमलों का सामना करना पड़ा है। ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में सुरक्षित हैं, लेकिन पड़ोसी देश में हिंदुओं का क्या? ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी को संसद को बताना चाहिए कि भारत बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है।

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में कार्यवाही

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सुपरस्टार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेता को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हिरासत में ले लिया, जहां मामला दर्ज किया गया था। अभिनेता को बाद में दिन में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। घटना 4 दिसंबर को हुई थी। उस दौरान संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की सीक्रिनिंग के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। वहीं अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में बड़ी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई और रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की दम घुटने के कारण दुखद मौत हो गई, जबकि उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इस्तांबुल हवाई अड्डे पर फंसे 400 भारतीय यात्री

इंडिगो की फ्लाइट में सवार थे यात्री

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। इंडिगो से उड़ान भरने वाले करीब 400 यात्री इस्तांबुल एयरपोर्ट पर 24 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं, क्योंकि इस्तांबुल से दिल्ली और मुंबई जाने वाली उड़ानों में देरी के कारण यात्री निराश हैं और उन्हें पर्याप्त सहायता नहीं मिल पा रही है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया, जिसमें एयरलाइन के कर्मचारियों की ओर से अपर्याप्त संचार, भोजन की कमी और खराब आवास का आरोप लगाया गया।
समस्या तब शुरू हुई जब 12 दिसंबर को रात 8.10 बजे रवाना होने वाली इस्तांबुल से दिल्ली की उड़ान को शुरू में अगले दिन दोपहर 1.30 बजे के लिए विलंबित कर दिया गया। यात्रियों को इंडिगो कर्मचारियों की ओर से बहुत कम जानकारी या सहायता के साथ एयरपोर्ट पर छोड़ दिया गया।
एक यात्री ने सोशल मीडिया पर स्थिति के बारे में पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि उड़ान में कई घंटे की देरी होने के बावजूद यात्रियों को पर्याप्त भोजन, आवास या एयरलाइन की ओर से उचित अपडेट भी नहीं दिया गया। व्यक्ति ने स्थिति से निपटने के लिए एयरलाइन के तरीके पर सवाल उठाया, इसे बकवास कहा और पूछा कि इस तरह के व्यवहार को कैसे उचित ठहराया जा सकता है। इसी तरह, इस्तांबुल से मुंबई के लिए उड़ान, जो मूल रूप से 12 दिसंबर को रात 8.15 बजे रवाना होने वाली थी, पहले रात 11 बजे रवाना हुई, फिर अगली सुबह 10 बजे तक के लिए विलंबित कर दी गई। निराश यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें चल रही देरी के बारे में इंडिगो से कोई संचार नहीं मिला। यात्रियों ने बताया कि अपडेट देने वाले तुर्की एयरलाइंस के कर्मचारी थे और इंडिगो की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई।
मुआवजे के रूप में लाउंज में प्रवेश के वादे के बावजूद, इस्तांबुल हवाई अड्डे पर लाउंज में भीड़भाड़ थी और सभी फंसे हुए यात्रियों को समायोजित करने में असमर्थ थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया।
कई यात्री घंटों तक खड़े रहे, उचित सुविधाओं की कमी के कारण और अधिक असुविधा का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button