AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार (15 दिसंबर) को 38 उम्मीदवारों की अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट कर रमेश पहलवान को उतारा है। रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुम लता आज ही भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए थे।

https://x.com/AamAadmiParty/status/1868202342048207310

महत्वपूर्ण बिंदु

  • दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में कराए जाने की संभावना है।
  • आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी है।
  • पार्टी की फाइनल लिस्ट में 38 प्रत्याशियों का नाम सामने आए हैं।

 

Related Articles

Back to top button