बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार पुलिस में नई भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की वैकेंसी निकली है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर यानी कल से शुरू हो जाएगी। बिहार पुलिस के इस भर्ती के माध्यम से कुल 305 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती अभियान 17 दिसंबर, 2024 से शुरू होकर 17 जनवरी, 2025 तक चलेगा। 

Age Limit

  • सामान्य वर्ग: 18 वर्ष से 25 वर्ष
  • ओबीसी वर्ग: पुरुष – 18 वर्ष से 27 वर्ष, महिला – 18 वर्ष से 28 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 18 वर्ष से 30 वर्ष

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित वर्ग, EWS, EBC, पिछड़ा वर्ग (BC) के साथ-साथ बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 700 रुपये
  • सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवार और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क- 400 रुपये

योग्यता

  • बिहार पुलिस की सरकारी नौकरी भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट 10+2 पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर संचालक में सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
  • योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button