केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (18 दिसंबर) को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि AAP की सरकार बनने पर हमारी सरकार दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा मुहैया कराएगी। इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा। सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों को स्वस्थ रखने काम दिल्ली सरकार करेगी। इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में आम आदमी पार्टी का समर्थन करें। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं इससे पहले AAP संयोजक ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना के तहत राजधानी के 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज निशुल्क होगा।
अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी। सभी का इलाज फ्री में होगा, बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे।
https://x.com/ArvindKejriwal/status/1869292462977487041
दरअसल, इससे पहले केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना‘ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया था। इसके बाद में उन्होंने कहा था कि महिलाओं को 1 हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए बड़ा एलान किया।
- आप संयोजक ने संजीवनी योजना को शुरू करने की घोषणा की।
- इस योजना के शुरू होने से 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा लाभ।