अंबेडकर के अपमान पर हंगामे के बाद अब सांसदों में धक्का-मुक्की राहुल को धक्का, खरगे को चोट
- भाजपा व कांग्रेस में वार-पलटवार
- भाजपा सांसद प्रताप सारंगी गिरे, सिर पर लगी चोट, बोले- राहुल ने मारा धक्का
- कांग्रेस बोली- संसद में अंदर जाने से रोक रहे थे भाजपाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद में गृहमंत्री अमितशाह के बयान पर पूरे देश में दूसरे दिन भी बवाल जारी रहा। सड़क से लेकर संसद तक जनता व विपक्षी दल उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इन सबके बीच संसद में भाजपा व कांग्रेस में धक्कामुक्की की खबरें आने के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके नेता राहुल गांधी को भाजपा के लोगों ने सदन में जाने रोका और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चोट पहुंचाई। जबकि भाजपा कह रही है उनके सांसद प्रताप सारंगी व मुकेश राजपूत को नेता प्रतिपक्ष ने धक्का दिया जिससे उनके सिर पर चोट आई। दरअसल, संसद का सत्र शुरू होते ही गुरुवार को भारी हंगामा हुआ और भाजपा ने राहुल गांधी पर उसके एक सांसद को घायल करने का आरोप लगाया। जिसे लोकसभा में विपक्ष के नेता ने खारिज कर दिया और कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद परिसर में प्रवेश करने से रोका।
बीजेपी सांसद ने मुझे रोकने, धक्का देने और धमकी देने की कोशिश की : राहुल गांधी
लोकसभा नेता राहुल गांधी ने अपनी सफाई में कहा कि यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकी देने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ (मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया जा रहा था) हां, यह हुआ है। लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। केंद्रीय मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।
धक्का-मुक्की विवाद की जांच हो : खरगे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा है कि मकर द्वार पर भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और उनके घुटने में चोट लग गई। उन्होंने स्पीकर से घटना की जांच करने का आग्रह किया है।
नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिसके कारण उसके सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई।
पागल हो गए हैं गृह मंत्री अमित शाह : लालू प्रसाद यादव
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। उनके बयान को हमने सुना है, यह घृणा कार्य है। उन्हें फ़ौरन इस्तीफा दे देना चाहिए। इधर, लालू प्रसाद के बयान के बाद भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जब विपक्ष को आईना दिखाया तो कुछ लोग तिलमिला गए हैं। उन्होंने लालू प्रसाद को राजनीति का जोकर तक कह दिया। कहा कि आपलोग दलितों के हत्यारे हैं। कुर्सी के आप चरण वंदना कर रहे हैं। गृह मंत्री ने सच्चाई कही। आपलोगों ने बाबा साहब को हराने के काम किए। आपलोग राजनीतिक अपराधी हैं।
राहुल ने प्रताप सारंगी को दिया धक्का : निशिकांत
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें उसके सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया। राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा।
भाजपा वाले सबसे ज्यादा पाप करते हैं, उन्हें ‘पुण्य’ के बारे में चिंता करनी चाहिए : स्टालिन
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने संविधान को लेकर प्रमुख सहयोगी कांग्रेस पर हमला करने के लिये भारतीय जनता पार्टी या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर उन पर जम कर निशाना साधा। संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री एवं भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्होंने संविधान और आंबेडकर के प्रति ‘पाप’ किया है। स्टालिन ने ‘एक्स’ पर लिखे एक पोस्ट में कहा, ”वे लोग जो सबसे ज्यादा पाप करते हैं, उन्हें ‘पुण्य’ के बारे में चिंता करनी चाहिए। जो लोग वास्तव में देश, नागरिक और संविधान की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं वे केवल बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर का ही नाम लेंगे। द्रविड़ पार्टी के प्रमुख ने अपने इस बयान का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब प्रधानमंत्री ने आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के ‘पापों’ को गिनाया और संसद में संविधान पर बहस के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर हमला किया।