NSUI के समर्थकों ने हजरतगंज चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर पर पोती कालिख
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के गेट नंबर एक पर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विरोध प्रदर्शन किया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर इको गार्डन भेज दिया। वहीं, कुछ कार्यकर्ता गेट पर ही बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही NSUI के समर्थकों ने हजरतगंज चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर पर कालिख भी पोत दी है।