इंदौर में सड़क पर घूमते मवेशियों को पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंदौर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर शहर के बिजलपुर इलाके में सड़क पर घूमते मवेशियों की पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर बुधवार (25 दिसंबर) को पशु पालकों ने हमला कर दिया है। इस दौरान मवेशियों को ले जा रहे नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट कर गाड़‍ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। 20 से ज्यादा वाहनों के कांच फोड़ दिए गए। मिली जानकारी के अनुसार वहीं हमलावरों में से कुछ खुद को बजरंग दल का सदस्य बता रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक हाथ में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और वाहनों के कांच फोड़ने लगे। नगर निगम के कर्मचारियों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में निगमायुक्त शिवम वर्मा का कहना है कि हमने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से आपदा प्रबंधन के लिए राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। 200 करोड़ रुपये की राशि में से 150 करोड़ रुपये केंद्र और 50 करोड़ रुपये राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इंदौर नगर निगम को आपदा प्रबंधन के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।
  • इस राशि से वर्षा जल जमाव एवं वर्षा जल की निकासी की दिशा में काम होगा।

 

Related Articles

Back to top button