12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी को नसीहत दी है. जन्मदिन के मौके पर एक प्रेस वार्ता में मायावती ने कहा कि दूसरे दलों की नीति और नियत साफ नहीं है. मायावती की प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद भी थे.

2 इन दिनों यूपी में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच मिल्कीपुर को लेकर सपा विधायक नसीम सोलंकी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुझे राम का आशीर्वाद मिला अब अजीत प्रसाद को भी आशीर्वाद मिलेगा. बता दें कि सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक है. वो हाल में यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव जीतकर विधायक बनी हैं.

3 प्रयागराज में पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। पहले 2 दिनों में 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने पुण्‍य की डुबकी लगाई।

4 आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने किरतपुर क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने खस्ताहाल सड़कों जलभराव और बिजली संबंधी समस्याओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने विधवा विकलांग और वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए भी निर्देश दिए।

5 बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन हैं. 15 जनवरी को वो अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी लिखा – ‘उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.’

6 गोरखपुर में 55 करोड़ रुपये की लागत से तीन नई सड़कें बनेंगी। इनमें से एक सड़क 28 मीटर चौड़ी होगी जबकि दो सड़कें 15-15 मीटर चौड़ी होंगी। सड़कों के किनारे पार्किंग और पैदल चलने वालों के लिए पाथ-वे भी बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार होगा। वहीं जिन स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण है उसे ही हटाया जाएगा।

7 उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते स्कूल बंद किए गए हैं। प्रयागराज और बरेली में 12वीं तक के सभी विद्यालय बुधवार को बंद रहेंगे। वहीं बदायूं में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 17 जनवरी से खुलेंगे। मुरादाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। रामपुर और बहजोई में भी कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे।

8 शामली के झिंझाना में छह साल बाद मुस्लिम आबादी के बीच स्थित शिव मंदिर को फिर से खोला गया है। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से सुख-शांति की कामना की। मंदिर में एक पुजारी भी नियुक्त किया गया है। इस खास मौके पर आसपास के मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद रहे और हिंदू समुदाय के लोगों का स्वागत किया।

9 प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हरियाणा के सीएम नायब सैनी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ डुबकी लगाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने हरियाणा सहित सभी राज्य सरकारों को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा से लगभग 30 हजार लोगों को लेकर महाकुंभ जाएगा। बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा।

10 कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी ने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताया है. सपा विधायक ने कहा कि वो इस संबंध में यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी को अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करेंगी.

Related Articles

Back to top button