बिहार में मीसा-तेजस्वी के बयान से फिर घमासान
- राजनीतिक पार्टियों ने चूड़ा-दही के बहाने जोड़े सियासी तार
- अब कोई खेला नहीं होगा बस चुनाव होगा : तेजस्वी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में राजनीति की उठापटक जारी है। सीएम नीतीश कु मार को लेकर राजद के प्रमुख नेताओं व सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी व पुत्री मीसा भारती फिर बयान दिया है। उन दोनों के बयान पर मकर संक्रांति पर बिहार में फिर घमासान मच गया है। राजद की सांसद मीसा भारती ने कहा है राजनीति में कुछ भी हो सकता है। नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हुए हैं। उधर पूर्व सीएम तेजस्वी ने कहा कि अब कोई खेला नहीं होगा बस चुनाव होगा।
राबड़ी आवास से निकलने के बाद पशुपति पारस या प्रिंस राज समेत रालोजपा के किसी भी नेता ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की। गाड़ी में बैठे सभी नेता मीडिया के कैमरे से बचते हुए तेजी से निकल गये। हां ये अलग बात है कि इस बात पर सवाल पूछने पर तेजस्वी यादव ने बस इतना ही कहा कि अब कोई खेला नहीं होगा। बस चुनाव होगा। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश अब फैसले लेने में असमर्थ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार रिटायर्ड अधिकारियों और बाहरी ताकतों के इशारों पर चल रही है। इसके साथ ही सीएम की प्रगति यात्रा पर तेजस्वी ने काफी तीखा हमला किया है। तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार और अधिकारियों की कथित लूट को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मूकदर्शक बने हुए हैं। उनके नेतृत्व में प्रशासनिक अराजकता बढ़ रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार सरकार बीजेपी के इशारों पर चल रही है और कुछ लोग मुख्यमंत्री को ‘हाईजैक’ कर चुके हैं।
लोगों को कुछ भी कहने की स्वतंत्रता है: ललन सिंह
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह ने लालू के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, हम (जेडीयू) एनडीए के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ हैं। लोग क्या कहते हैं, मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। लोग जो चाहें कह सकते हैं।
राजनीति में असंभव कुछ भी नहीं : मीसा भारती
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी, जेडी (यू) को लेकर एक और राजनीतिक बदलाव की बढ़ती अटकलों के बीच, राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने वह बयान छेड़ दिया है, जिससे आने वाले दिनों में सियासी हलचल और तेज हो सकती है। राजद के साथ गठबंधन में नीतीश की संभावित वापसी के बारे में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए भारती ने कहा कि काफी समय से चर्चा चल रही है…मुझे नहीं लगता कि कुछ होने वाला है। अपने जवाब में राजद नेता ने आने वाले दिनों में किसी भी संभावित राजनीतिक उथल-पुथल से इनकार कर दिया। राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बड़े बदलाव को लेकर चल रही चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,मैं कहती रहती हूं कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी… खरमास (मकर संक्रांति से पहले एक अशुभ अवधि) आज के बाद समाप्त हो जाएगा। राजनीति सहित सभी शुभ कार्यक्रम आज के बाद हो सकते हैं।