चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और UAE में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 8 टीमों में से 6 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। आपको बता दें कि नॉर्किया ने पिछले साल जून में T20 विश्व कप फाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान में कहा कि ‘प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया पीठ की चोट के कारण एसए20 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।’

एनरिक नॉर्खिया टूर्नामेंट से पहले ही हुए बाहर

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज वैन डेर डुसेन घायल हो गए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वाड का हिस्सा हैं। SA20 के दौरान खेले जा रहे एक मुकाबले में वह फील्डिंग करते वक्त घायल हो गए। उनकी इंजरी कितनी गंभीर है इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सवाल काफी तेजी से उठने लगे हैं। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले ही एनरिक नॉर्खिया को इस टूर्नामेंट के लिए खो दिया है अब वह उम्मीद लगा रहे होंगे कि वैन डेर डुसेन की चोट ज्यादा बड़ी ना हो और वह मेगा इवेंट से पहले फिर से फिट हो जाएं।

बताया जा रहा है कि एनरिक नॉर्किया ने सितंबर 2023 के बाद से कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है जब उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। हालांकि प्रोटियाज बारबाडोस में फाइनल में भारत से हार गए थे। लेकिन फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। नॉर्किया ने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा को आउट किया था। दरअसल, नॉर्खिया को अपनी स्पीड के लिए पहचान मिली है क्योंकि वो निरंतर 145-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • नॉर्किया ने अब तक अपने वनडे करियर में 22 मैच खेलकर 36 विकेट लिए हैं।
  • 19 टेस्ट मैचों में उनके नाम 70 और वो 42 टी20 मैचों में 53 विकेट ले चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button