12 बजे तक की बड़ी खबरें

कई दिनों से आंदोलन कर रहे पंजाब के किसान नेताओं को आखिरकार केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत के लिए बुलाया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कई दिनों से आंदोलन कर रहे पंजाब के किसान नेताओं को आखिरकार केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत के लिए बुलाया है…… इसके बाद डल्लेवाल भी मेडिकल सहायता लेने के लिए मान गए हैं…… केंद्र की तरफ से बातचीत की पहल को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एक बयान से जोड़कर देखा जा रहा है….. जिसमें उन्होंने किसानों के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था…..

2… महाराष्ट्र में पालक मंत्री के ऐलान के बाद से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में खींचतान मची है…… शिवसेना के कई नेता इसको लेकर नाराज है….. नाशिक और रायगढ़ जिले के पालक मंत्री पर एकनाथ शिंदे अपना हक जता रहे है….. वहीं, अब वह एक बार फिर नाराज होकर अपने गांव जाकर बैठ गए हैं…..

3… बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस रिमांड में है….. उससे लगातार पूछताछ चल रही है…. फिलहाल पुलिस वारदात की सभी कड़ियां जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है….. इस बीच दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस को जांच में 2 अहम सबूत मिले हैं…..

4… लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बिहार में एक दूध बेचने वाले ने अजीबोगरीब मामला दर्ज करवाया है….. युवक का आरोप है कि राहुल गांधी का एक बयान सुनकर उसे ऐसा झटका लगा कि दूध से भरी बाल्टी उसके हाथ से खिसक गई….. इस कारण 5 लीटर दूध नीचे गिर गया. दूध की कीमत 250 रुपये थी…..

5… आंध्र प्रदेश में जल्द ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों को वाट्सऐप के जरिए मिलने की सुविधा शुरू होने वाली है…… आंध्र प्रदेश की सरकार अपनी “व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विस” के हिस्से के रूप में वाट्सऐप के जरिए जन्म…. और मृत्यु प्रमाण पत्र मुहैया कराएगी…. इस बात की जानकारी सोमवार को चीफ सेक्रेटरी के विजयानंद ने दी….

6… केरल की एक अदालत ने 24 वर्षीय एक युवती को मौत की सजा सुनाई है….. युवती पर साल 2022 में अपने ही बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है….. तब से वो जेल में बंद है….. इसी मामले में युवती के चाचा को तीन साल की सजा सुनाई गई…. जबकि, मां को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया….

7… डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ट्रंप मध्य पूर्व में शांति के लिए कई बड़े कदम उठा सकते हैं…… वहीं इजराइल को भी ट्रंप से बढ़ी उम्मीदें थी कि वह वेस्ट बैंक में उसके एनेक्स प्लान को बढ़ावा देंगे….. लेकिन ट्रंप ने गाजा युद्ध को लेकर दिए अपने बयान से सबको चौंका दिया है…..

8… धनंजय मुंडे ने अपने भाषण में बड़ा बयान देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के 2019 में हुए सुबह-सुबह के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मैं दादा से कह रहा था कि यह एक साजिश है….. आपको नहीं जाना चाहिए…. मैं उनके पैरों पर गिर गया था…. लेकिन दादा ने कहा कि कुछ नहीं होता है….. सुनील तटकरे इसके गवाह हैं…. दादा को पार्टी से निकालने की तब से एक साजिश चल रही थी…..

9… महाराष्ट्र के मुंबई में बीती रात को सायन प्रतीक्षा नगर में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया….. इस दौरान वे सड़क पर बैठ गए….. बालासाहेब ठाकरे के बैनर को फाड़ने के मामले को लेकर शिवसेना-यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया….. अवैध बैनर हटाते समय बीएमसी कर्मचारियों से बालासाहेब ठाकरे का बैनर फट गया था…..

10… शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र कैबिनेट के सदस्य उदय सामंत को 20 शिवसेना विधायकों का समर्थन प्राप्त है….. और जब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सीएम पद से इनकार किए जाने से नाराज थे….. तो उन्हें पेश करने की योजना बन रही थी…..

 

 

Related Articles

Back to top button