दिल्ली चुनाव में ओवैसी की एंट्री

  • ओखला में शिफा उर रहमान के लिए मांगे वोट  

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा इलेक्शन को लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी अभियान तेज कर दिया गया है। जहां एक ओर यूपी के सीएम योगी की सभाएं चल रही थी तो दूसरी ओर एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी भी सभाएं कर रहे थे। असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला में चुनावी प्रचार किया और शिफा उर रहमान के लिए वोट मांगे। ओवैसी ने कहा कि हम शिफा उर रहमान के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं।
ओखला में हम पहले भी विधानसभा का इलेक्शन लड़ चुके हैं, लेकिन, इस बार माहौल अलग है। केजरीवाल के विधायक ने 10 साल में यहां विकास का एक भी कार्य नहीं किया है। यहां के लोग काफी नाराज हैं। शिफा उर रहमान और ताहिर हुसैन पर सरकारों ने नाजायज जुल्म किया है। गैर-जरूरती तरीके से दोनों को जेल में डाला है। यहां की जनता वोट के माध्यम से जवाब देगी। ओवैसी ने केजरीवाल से खूब सवाल पूछे लेकिन यूपी के सीएम योगी पर वह चुप्पी साधे रहे।

Related Articles

Back to top button