गोपाल राय ने दी योगी को चेतावनी!

  • आप नेता ने सडक़ों की तुलना करने पर यूपी के सीएम योगी को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में समा बांधने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर आम नेता गोपाल राय ने जबर्दस्त कटाक्ष किया है। दरअस्ल सीएम योगी ने दिल्ली की सडक़ों की तुलना यूपी की सडक़ों से की थी। उनके इस बयान पर गोपाल राय ने कहा है कि कभी नोएडा की लोनी आये तो पता चलेगा कि वह झूठ बोल रहे है या फिर सच। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किराड़ी, करोल बाग, जनकपुरी में चुनावी सभाएं की।
उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की सडक़ों से अच्छी तो यूपी के नोएडा की सडक़ें हैं। योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बाबरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी गोपाल राय ने कहा, दिल्ली की सडक़ों की तुलना नोएडा से करने की बजाय उन्हें लोनी जाना चाहिए। उन्हें पता चल जाएगा कि नोएडा की सडक़ें कैसी हैं। योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि रोहिंग्याओं को आप का समर्थन है, गोपाल राय ने कहा कि रोहिंग्या को दिल्ली में कौन दाखिल करवाता है। हमारी सीमा नोएडा पर खत्म हो जाती है। बांग्लादेशियों को यहां पर भाजपा ही दाखिल करवाती है।

बीजेपी हार रही है चुनाव

कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ आतिशी द्वारा शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है। हताशा में भाजपा के नेता जो करते हैं, वही रमेश बिधूड़ी भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर के लोगों ने पहले भी उन्हें वोट दिया है। उन्होंने हमने काम किया है। यहां के लोग फिर से काम करने के लिए समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि पिछली बार से ज्यादा समर्थन मिलेगा। इस सीट पर गोपाल राय 2015 और 2020 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button