12 बजे तक की बड़ी खबरें

1- 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं। यही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति को पुअर लेडी कहा। वहीं राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया था। इस मामले में शनिवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। 10 फरवरी को इस मामले की सुनवाई होगी।

2 राजस्थान के जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय जयपुर मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय जयपुर मैराथन के 16वें संस्करण को हरी झंडी दिखाई। इस मैराथन दौड़ में भारी संख्या में धावकों ने भाग लिया। साथ ही प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ दौड़ लगाई।

3 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया समाने आ रही है वहीं इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में चार मांगें रखी हैं जिसमें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इंडिपेंडेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर नियुक्त करना आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमले के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड करना शामिल है।

4 गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा में एमजी वडोदरा इंटरनेशनल मैराथन 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि ये एक रोमांचक खेल आयोजन की शुरुआत है जो फिटनेस, सामुदायिक भावना और नागरिक जुड़ाव को बढ़ावा देता है।

5 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। विकसित दिल्ली-विकसित भारत विषय पर दिल्ली के दक्षिण भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा कि मुझे विदेश जाकर यह कहने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को घर नहीं मिलते गैस सिलेंडर नहीं मिलते जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी नहीं मिलता।

6 बजट 2025 को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता सरवन सिंह पंढेर ने निराशा जताई है। उनका कहना है कि बजट में किसानों की मांगों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। केंद्र सरकार एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने से बच रही है और देशवासियों को गुमराह कर रही है। बजट में मजदूरों के लिए भी कोई रियायत नहीं दी गई है।

7 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बजट हर वर्ग को आगे लाने वाला बजट है। इस बजट में हर वर्ग की चिंता की गई है, ये समावेशी बजट है। अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के लिए भी इस बजट में प्रावधान किया गया है। 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स ना लिया जाना मध्यम वर्ग के उत्थान का बजट है। मैं इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।

8 दिल्ली विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए वायनाड से सांसद ने पहले चांदनी चौक और फिर नई दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुददों के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

9 RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्या समझेंगे? मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. मखाना पूरे उत्तर बिहार का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद है, जिसकी मार्केटिंग आज पूरी दुनिया में हो रही है. अब मखाना के मूल्य संवर्धन के लिए, उसके निर्यात को बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया गया. ये क्या पुरानी पैकेजिंग है? उनको क्या समझ में आएगा.

10 गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर डीटीपीई की कार्रवाई जारी है। डीएलएफ फेज-2 में रिहायशी मकानों और प्लॉटों पर चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर डीटीपीई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सर्वे के दौरान 150 मकानों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं। जल्द ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोबारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button