दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, जंगपुरा सीट से हारे मनीष सिसोदिया

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस दौरान जंगपुरा सीट से पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी है। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने न सिर्फ दिल्ली की सत्ता गंवाई है, बल्की उसके दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ रहा है, पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है, बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है।

Related Articles

Back to top button