दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर संजय राउत ने AAP और कांग्रेस को दी नसीहत
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-2.39.44-PM.jpeg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है और आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार हुई है। दिल्ली चुनाव में आप को बड़ा झटका लगा है, 10 सालों तक सत्ता में रही आप को भाजपा ने बड़े अंतर से हराया है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं आप 22 सीटों पर सिमट गई। इस मामले में राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि आप की हार की एक बड़ी वजह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करना भी है, कांग्रेस ने इस बार अपने वोटों में दो फीसदी का इजाफा किया है, करीब 15 सीटें ऐसी हैं, जहां पार्टी ने आप के अधिक वोट काटे और बीजेपी ने जीत दर्ज की, हालांकि पार्टी खाता खोलने में नाकामयाब रही।
गठबंधन की राजनीति में अहंकार नहीं होना चाहिए: संजय राउत
उन्होंने कहा कि ”महाराष्ट्र में हमने BJP के साथ 25 साल तक गठबंधन में काम किया, अभी भी हम MVA के तौर पर काम करते हैं और हमें मालूम है कि हमें किस तरह से काम करना है, कांग्रेस को बड़े भाई के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बहुत संयम से निभाना चाहिए।इसके अलावा शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आपस में लड़ते रहेंगे तो BJP को क्या हराएंगे? लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक तक नहीं हुई, क्या अस्तित्व बचेगा? शिवसेना (यूबीटी) से मिली नसीहत पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में तो गठबंधन था क्या हुआ ? बीजेपी वोटों का डाका डाल रही है, ये असली मुद्दा है।