03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद सदन में अब एक बार फिर से जनगणना कराए जाने को लेकर मांग उठने लगी है। बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जल्द से जल्द जनगणना कराने की मांग उठाई ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गारंटीकृत लाभ मिल सके।

2 दिल्ली के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं। इसी क्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठ फरेब और धोखे की हार हुई है।

3 पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कहा कि “एक ऐसी सरकार जो ना तो मणिपुर की चिंता करती है और न ही उत्तर-पूर्वी राज्यों की चिंता करती है। उन्हें बस वोट बैंक की चिंता है. जो भी सरकार आती है उन्हें लगता है कि पूर्वी राज्य हमारी खैरात पर चलते हैं. इससे पता चलता है कि वे केवल सत्ता और कुर्सी के लिए सियासत करते हैं।

4 डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित एयरो इंडिया 2025 में शामिल हुए। आपको बता दें कि एयरो इंडिया 2025 10 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाला है और यह एशिया की शीर्ष एयरोस्पेस प्रदर्शनी का 15वां संस्करण है। इसमें देश के कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हो रहे हैं।

5 आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच बिहार में फार्मेसी कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय में इजाफा किया गया है। पहले शिक्षकों को प्रति क्लास एक हजार रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति क्लास कर दिया गया है। इस तरह से महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

6 दिल्ली में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब सीएम फेस को लेकर अटकलनों का बाजार गर्म है। वहीं इसी बीच बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा कि कयास तब तक लगाए जाते रहेंगे जब तक मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं आएगा. केंद्रीय नेतृत्व जो तय करेगा वही अंतिम निर्णय होगा. 13-14 तारीख के बाद नाम सामने आ जाएगा. हमारे सभी लोग बहुत काबिल हैं.

7 मणिपुर के सीएम के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इससे कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब घर जल जाता है, तो आग पर पानी डालने का क्या फायदा? क्योंकि मणिपुर में मैतेई और कुकी दो गुटों के बीच हुए झगड़े को उस समय रोका जा सकता था, लेकिन अब दोनों गुट अलग हो गए हैं। उदित राज ने आरएसएस और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने मणिपुर में अपना वोट बैंक पक्का बना लिया है।

8 शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दिल्ली चुनाव में हार के लिए आप और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा “हम सभी भारत गठबंधन के भागीदार हैं, कांग्रेस हमारी वरिष्ठ भागीदार है और राहुल गांधी हमारे नेता हैं… सभी को एक साथ लेकर चलना वरिष्ठ भागीदार की जिम्मेदारी है। यह आम आदमी पार्टी की भी जिम्मेदारी थी. चर्चा होनी चाहिए थी…शायद नतीजा कुछ और होता और बीजेपी नहीं जीतती.

9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के आठवें एडिशन में दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि वो खुद को कैसे परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रख सकते हैं। पीएम मोदी ने छात्रों को आहार से लेकर व्यवहार और विचार तक का ‘गुरु मंत्र’ दिया।

10 मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी, आरएसएस और उसके संगठन की नफरत की राजनीति अपनी सीमा पार कर चुकी है. साथ ही काह कि 22 महीने बाद बीजेपी ने इस पर कार्रवाई की है. और इससे पहले कि कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले थे, उन्होंने जल्दबाजी में ये फैसला ले लिया.

 

Related Articles

Back to top button